New SBI Money Transaction Rules: इस महीने से IMPS Service Charge में बदलाव

New SBI Money Transaction Rules: बैंक ने घोषणा की कि 1 फरवरी से ग्राहक पहले की 2 लाख रुपए की सीमा के बजाय 5 लाख रुपए तक का ट्रांजेक्‍शन कर सकते हैं। SBI ने एक बयान में कहा कि वह YONO सहित इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग (Internet Banking/Mobile Banking) के माध्यम से किए गए 5 लाख रुपए तक के आईएमपीएस ट्रांजेक्‍शंस पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लेगा।

 

New SBI Money Transaction Rules: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) ट्रांजेक्‍शंस की सीमा बढ़ा दी है। ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, लेंडर ने मुफ्त IMPS ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शंस की सीमा को 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है। बैंक ने घोषणा की कि 1 फरवरी से ग्राहक पहले की 2 लाख रुपए की सीमा के बजाय 5 लाख रुपए तक का ट्रांजेक्‍शन कर सकते हैं। SBI ने एक बयान में कहा कि वह YONO सहित इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किए गए 5 लाख रुपए तक के आईएमपीएस ट्रांजेक्‍शंस पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लेगा।

अगर ब्रांच में जाते हैं तो
अगर बैंक ब्रांच में जाकर फंड ट्रांसफर कराते हैं तो 2 लाख रुपए से 5 लाख रुपए के लिए एक नया स्लैब जोड़ा गया है। ब्रांचों के माध्यम से 2 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक की राशि के लिए किए गए आईएमपीएस ट्रांजेक्‍शंस के लिए प्रस्तावित सर्विस चार्ज 20 रुपए प्लस जीएसटी है। नया चार्ज 1 फरवरी, 2022 से प्रभावी होगा। एसबीआई ने कहा कि आईएमपीएस पर सर्विस चार्ज एनईएफटी/आरटीजीएस ट्रांजेक्‍शंस पर सर्विस चार्ज के अनुरूप है।

Latest Videos

ब्रांच चैनल्‍स के मामले में
ब्रांच चैनल्‍स के मामले में, मौजूदा स्लैब में सर्विस चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। SBI ने GST को छोड़कर, नए IMPS स्लैब के तहत 20 रुपए में पैसे ट्रांसफर करने के लिए सर्विस चार्ज तय किया है। 2 लाख रुपए से कम के ट्रांजेक्‍शन के लिए, बैंक 2 रुपए से 12 रुपए के बीच सेवा शुल्क और जीएसटी लगाएगा। हालांकि, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या योनो के माध्यम से डिजिटल रूप से किए गए आईएमपीएस लेनदेन के लिए, एसबीआई कोई सेवा शुल्क नहीं लेगा।

ब्रांच में एसबीआई आईएमपीएस शुल्क
1000 रुपए तक - कोई शुल्क नहीं
1000 रुपए से अधिक और 10,000 रुपए तक- 2 रुपए + जीएसटी
10,000 रुपए से अधिक और 1,00,000 रुपए तक- 4 रुपए + जीएसटी
1,00,000 रुपए से ऊपर और 2,00,000 रुपए तक- 12 रुपए + जीएसटी
2,00,000 रुपए से ऊपर और 5,00,000 रुपए तक - 20 रुपए + जीएसटी

ऑनलाइन के लिए एसबीआई आईएमपीएस शुल्क
इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किए गए किसी भी IMPS ट्रांजेक्‍शंस पर 5 लाख रुपए तक जीएसटी पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगाया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक संपत्ति, डिपॉजिट, ब्रांचेस, कस्‍टमर्स और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है। इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमशः 94.4 मिलियन और करीब 21 मिलियन है।

यह भी पढ़ें

18 सेकंड के ऑड‍ियो क्‍लि‍प में रतन टाटा ने एयर इंडिया के पैसेंजर्स से मन की बात, जानिये क्‍या कहा

कैसे फाइल करते हैं ई-नॉमिनेशन, किन डॉक्‍युमेंट्स की होती है जरूरत,  क्‍या हैं फायदें, जानिए यहां

Budget 2022: Make in India बढ़ावा देने के लिए 350 सामानों से वापस ली कस्‍टम ड्यूटी 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी