निवेशकों को निफ्टी ने मोदी ऐरा में दिया दूसरी बार सबसे ज्यादा रिटर्न, वित्त वर्ष 2022 में कितनी कराई कमाई

Published : Apr 05, 2022, 11:40 AM ISTUpdated : Apr 05, 2022, 11:41 AM IST
निवेशकों को निफ्टी ने मोदी ऐरा में दिया दूसरी बार सबसे ज्यादा रिटर्न,  वित्त वर्ष 2022 में कितनी कराई कमाई

सार

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 में इक्विटी में डीआईआई का इनफ्लो वित्त वर्ष 2021 में 18.4 अरब डॉलर के आउट फ्लो की तुलना में 26.8 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर था, जबकि एफआईआई ने लगातार पांच वर्षों के इन फ्लो के बाद 17.1 अरब डॉलर का इक्विटी आउट फ्लो देखा।

बिजनेस डेस्क।  वित्त वर्ष 2022 की अंतिम तिमाही जियो पॉलिटिकल टेंशन के बावजूद भारतीय इक्विटी बाजार ने वित्तीय वर्ष 2022 में ठोस रिटर्न दिया। घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिसिस से पता चला है कि वित्त वर्ष 22 में निफ्टी 50 ने साल-दर-साल 19 फीसदी का रिटर्न दिया है। साथ सात वर्षों में दूसरे सबसे अच्छे रिटर्न के साथ वित्तीय वर्ष का अंत किया। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर निफ्टी ने किस तरह से निवेशकों को रिटर्न दिया है।

डीआईआई ने बाजार को संभाला
रूस-यूक्रेन वॉर के बढऩे के बाद, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स यानी एफआईआई ने भारतीय इक्विटी को कच्चे तेल के नेतृत्व वाले मैक्रो और माइक्रो प्रभाव के रूप में भारतीय शेयरों को कम आकर्षक बना दिया। बहरहाल, डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स डीआईआई बचाव में आए। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 में इक्विटी में डीआईआई का इनफ्लो वित्त वर्ष 2021 में 18.4 अरब डॉलर के आउट फ्लो की तुलना में 26.8 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर था, जबकि एफआईआई ने लगातार पांच वर्षों के इन फ्लो के बाद 17.1 अरब डॉलर का इक्विटी आउट फ्लो देखा।

यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में इजाफा, जानिए बिटकॉइन, इथेरियम के फ्रेश प्राइस

इन सेक्टर्स में देखने को मिली तेजी
इस अवधि के दौरान क्षेत्रीय सूचकांकों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। रिपोर्ट के अनुसार  सेक्टोरल स्पेस में टॉप गेनर्स यूटिलिटीज (+63 फीसदी), मेटल्स (+62 फीसदी), मीडिया (+54 फीसदी), ऑयल एंड गैस (+42 फीसदी), टेलीकॉम (+42 फीसदी), और टेक्नोलॉजी (+40 फीसदी) थे। जबकि निजी बैंकों, उपभोक्ता, ऑटो और हेल्थकेयर ने खराब प्रदर्शन किया। इसके अलावा, वित्त वर्ष 22 में बाजार की चौड़ाई पॉजिटिव थी, जिसमें निफ्टी के 37 कंपोनेंट्स हाई लेवल पर बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- ट्विटर के शेयर खरीदने के बाद एलन मस्क के पर्स में आ गए 1.15 लाख करोड़ रुपए, जानिए कैसे

किन स्टॉक में में देखने को मिली तेजी
स्टॉक-वाइस बात करें तो बजाज फिनसर्व लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाइटन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड और ओएनजीसी शीर्ष प्रदर्शन करने वाले थे। दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, श्री सीमेंट लिमिटेड, बीपीसीएल और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड टॉप पर थे। व्यापक बाजारों ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। वित्त वर्ष 22 में साल-दर-साल के आधार पर निफ्टी मिडकैप 100 में 25 फीसदी से अधिक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में  29 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क के एडिट बटन पोल पर, ट्विटर के सीईओ ने यूजर्स को दी 'परिणाम' के बारे में चेतावनी

तिमाही नतीजों से तय होगा बाजार का मिजाज
इस बीच वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कॉर्पोरेट इनकम के साथ कई कारक बाजार के मिजाज को तय करेंगे। वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही के आंकड़े कच्चे माल पर निर्भर कंपनियों के मार्जिन पर रूस-यूक्रेन संकट के प्रभाव पर प्रकाश डालेंगे। आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड 11 अप्रैल के लिए निर्धारित परिणामों के साथ क्त4स्नङ्घ22 आय सीजन की शुरुआत करेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर