सार

ताज्जुब की बात तो ये है कि जितना रुपया एलन मस्क ने ट्विटर के शेयरों में खरीदने में खर्च किया उससे पांच गुना से ज्यादा उन्होंने अपनी नेटवर्थ में जोड़ दिया है। ट्विर के साथ हुई इस डील के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ में 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा यानी 1.15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हो चुका है।

बिजनेस डेस्क। एलन मस्क अपने ट्वीट से हमेशा में चर्चा में रहते हैं, आज वो ट्विटर को के मेज्योरिटी शेयर खरीदने को लेकर चर्चा में हैै। उन्होंने 9.2 फीसदी हिस्सेदारी के तहत करीब 21 हजार करोड़ रुपए में 73.5 मिलियन ट्विटर शेयर खरीदे हैं। ताज्जुब की बात तो ये है कि जितना रुपया एलन मस्क ने ट्विटर के शेयरों में खरीदने में खर्च किया उससे पांच गुना से ज्यादा उन्होंने अपनी नेटवर्थ में जोड़ दिया है। ट्विर के साथ हुई इस डील के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ में 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा यानी 1.15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हो चुका है। अब उनकी कुल नेटवर्थ 288 बिलियन डॉलर यानी 21.72 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

एक दिन में 15.3 बिलियन डॉलर की कमाई
ट्विटर के शेयरों में निवेश करने के बाद एलन मस्क के नेटवर्थ में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है। ट्विटर के साथ हुई डील के बाद उनकी नेटवर्थ में 15.3 बिलियन डॉलर यानी 1.15 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 288 अरब डॉलर यानी 21.72 लाख करोड़ रुपए हो गई है। वैसे बात इस साल की करें तो उनकी नेटवर्थ में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। एक समय में उनकी कुल नेटवर्थ 300 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई थी। ब्लूमबर्ग के ताजा आंकड़ों के अनुसार उनकी नेटवर्थ में इस साल 18.1 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क के एडिट बटन पोल पर, ट्विटर के सीईओ ने यूजर्स को दी 'परिणाम' के बारे में चेतावनी

ट्विटर के शेयरों में 27 फीसदी का इजाफा
वहीं दूसरी ओर एक दिन पहले ट्विटर के शेयरों में 27 फीसदी से ज्यादा के इजाफे के साथ बंद हुआ। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार ट्विटर के शेयरों में 27.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद ट्विटर का शेयर 10.67 डॉलर के इजाफे के बाद 49.97 डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 51.37 डॉलर पर भी पहुंचा था।

यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क ने खरीदे ट्विटर के 73.5 मिलियन शेयर्स, पहले फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर की थी आलोचना अब बने स्टेकहोल्डर

टेस्ला के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी
वहीं दूसरी ओर टेस्ला के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। डील के बाद टेस्ला का शेयर 5.61 डॉलर की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद कंपनी का शेयर 60.85 डॉलर की तेजी के साथ 1145.45 डॉलर पर बंद हुआ। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान टेस्ला का शेयर 1149.91 डॉलर पर पहुंचा था। जानकारों की मानें तो एलन मस्क ट्विटर के और शेयर खरीद सकते हैं।