भारतीय नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं हटाई जाएंगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि नोट पर नवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर लगाने पर विचार हो रहा है। लेकिन आरबीआी ने इस बयान को निराधार बता दिया है।
नई दिल्लीः आरबीआई ने कहा है कि अभी नोटों पर से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय और आरबीआई कुछ नोटों पर रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम सहित अन्य प्रमुख भारतीयों के चेहरों का उपयोग करने पर विचार कर रहे थे। लेकिन सोमवार को आरबीआई ने इसे निराधार बताया है। आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि मीडिया के वर्ग में ये बातें रिपोर्ट की जा रही है कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर कुछ अन्य लोगों की तस्वीर वाले नोट छापने की तैयारी कर रहा है। आरबीआई के मुताबिक ऐसे कोई प्रस्ताव आरबीआई के सामने नहीं है।
आरबीआई ने ट्वीट कर जारी की प्रेस रिलिज
दरअसल कुछ खबरें आ रही थीं कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक नए सीरिज वाले नोट पर रवींद्रनाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर वाले नए सीरीज के नोट छापने पर विचार कर रहा है। जिसके बाद आरबीआई को इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा। आरबीआई ने ट्वीट कर प्रेस रिलिज जारी करते हुए स्पष्टीकरण दिया कि मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
ये फैली थी अफवाह
बता दें कि आरबीआई ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया जो कुछ मीडिया संस्थानों ने छापा था। खबरें आयी थीं कि आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मीटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) जो वित्त मंत्रालय के अधीन है उसने महात्मा गांधी, रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे कलाम वाले दो अलग अलग वाटरमार्क सेट्स को आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप टी साहनी को भेजकर उसमें से एक चुनने के लिए भेजा है। ताकि इस प्रस्ताव को सरकार के सामने रखा जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में आरबीआई की इंटर्नल कमेटी ने महात्मा गांधी के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे कलाम के चेहरे वाले नोट छापने की सिफारिश भी की थी। उसी दौरान से यह कयास लगाए जा रहे थे कि नोटों पर से महात्मा गांधी की तस्वीर हटायी जा सकती है।
अपडेट जारी है।