NPCI ने कहा- UPI सर्विस चालू, Gpay, paytm, phonepe गड़बड़ी का हुआ समाधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने मासिक मन की बात रेडियो प्रसारण के दौरान देश में प्रतिदिन 20,000 करोड़ रुपए के डिजिटल ट्रांजेक्शन होने की बात कहने के कुछ घंटे बाद यूपीआई सर्वर नीचे चला गया।

बिजनेस डेस्क। रविवार को एक घंटे से अधिक समय तक डाउन रहे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई सर्वर की सर्विस अब बहाल कर दी गई हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने सोमवार को एक बयान में कहा यूपीआई सर्विसेज हमेशा की तरह काम कर रही हैं। कुछ यूजर्स को यूपीआई का उपयोग करते समय कुछ समय के लिए, लगभग 8 बजे (24 अप्रैल को) समस्याओं का अनुभव हो सकता है। कुछ यूपीआई इकाेसिस्टम पार्टनर्स के साथ क्षणिक समस्या हल हो गई है।

सर्वर हो गया था डाउन
कल, हजारों यूजर्स ने फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे प्रमुख यूपीआई ऐप के माध्यम से ट्रांजेक्शन फेल होने के बारे में शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। यूजर्स को लंबे प्रोसेसिंग टाइम के बाद ट्रांजेक्शन फेल होने की सूचना मिल रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने मासिक मन की बात रेडियो प्रसारण के दौरान देश में प्रतिदिन 20,000 करोड़ रुपए के डिजिटल ट्रांजेक्शन होने की बात कहने के कुछ घंटे बाद यूपीआई सर्वर नीचे चला गया।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- गुड न्यूज़: अब UAE में भारतीय BHIM UPI से कर पाएंगे भुगतान, जाने क्या होंगे इसके फायदे

दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को हो रहा है फायदा
पीएम मोदी ने भारतीय नागरिकों से भुगतान के साथ डिजिटल होने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोगों को 'कैशलेस डेआउट' के लिए जाना चाहिए, अब छोटे गांवों और कस्बों में भी लोग यूपीआई का उपयोग कर रहे हैं। इससे दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को फायदा हो रहा है। ऑनलाइन भुगतान एक डिजिटल इकोनाॅमी  विकसित कर रहे हैं, हर रोज 20,000 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- UPI के जरिये छह साल में 48 करोड़ प्रतिमाह से 9.60 लाख करोड़ पहुंचा डिजिटल ट्रांजेक्शन, पीएम मोदी ने की तारीफ

83.45 लाख करोड़ रुपए के भुगतान हुए
वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष) 2021-22 में, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से 1.09 ट्रिलियन डाॅलर यानी लगभग 83.45 लाख करोड़ रुपए के भुगतान प्राेसेस्ड किए गए। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के अनुसार, मार्च 2022 में, यूपीआई ने एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया - इसने पहली बार 5.04 बिलियन ट्रांजेक्शन को प्राेसेस्ड किया। यूपीआई की आश्चर्यजनक सफलता और लोकप्रियता भारतीय रिजर्व बैंक के विजन, एनपीसीआई और कई फिनटेक कंपनियों के कारण संभव हुई है, जिन्होंने इस पर अपने ऐप बनाने के लिए यूपीआई की तकनीक का लाभ उठाया।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts