27 दिसंबर को करीब साढ़े 15 लाख टैक्‍सपेयर्स ने फाइल किया रिटर्न, 31 दिसंबर है लास्‍ट डेट

व्यक्तिगत करदाताओं (Individual Taxpayers) द्वारा 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि (ITR Filing Last Date) 31 दिसंबर है, जिसे 31 जुलाई, 2021 की मूल तिथि से बढ़ा दिया गया था।

 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2021 9:32 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने मंगलवार को कहा कि अकेले 27 दिसंबर को दाखिल किए गए 15.49 लाख से अधिक आईटीआर (ITR Filing) सहित 4.67 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल किए गए हैं। इंडिविजुअल द्वारा 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि (ITR Filing Last Date) 31 दिसंबर है, जिसे 31 जुलाई, 2021 की मूल तिथि से बढ़ा दिया गया था। आपको बता दें कि चार्टेड अकाउंटेंट्स सहित कई संगठनों की ओर से इस तारीख को आगे ख‍िसकाने की मांग की है।

आईटीआर 1 और आईटीआर 4 हुए इतने फाइल
विभाग ने असेसमेंट ईयर 2021-22 (2020-21) के लिए दाखिल किए गए आईटीआर का विवरण देते हुए ट्वीट किया कि 27.12.2021 तक कुल 4,67,45,249 ITR दाखिल किए गए हैं, जिसमें 15,49,831 ITRs उसी दिन दाखिल किए गए हैं। इसमें 2.50 करोड़ से अधिक ITR-1 और 1.17 करोड़ से अधिक ITR-4 शामिल हैं। आईटीआर फॉर्म 1 (सहज) और आईटीआर फॉर्म 4 (सुगम) सरल रूप हैं जो बड़ी संख्या में छोटे और मध्यम करदाताओं को पूरा करते हैं। सहज 50 लाख रुपए तक की आय वाले व्यक्ति द्वारा दायर किया जा सकता है और जो वेतन, एक गृह संपत्ति / अन्य स्रोतों (ब्याज आदि) से आय प्राप्त करता है। 50 लाख रुपये तक की कुल आय और व्यवसाय और पेशे से आय वाले व्यक्तियों, एचयूएफ और फर्मों द्वारा आईटीआर -4 दाखिल किया जा सकता है।

Latest Videos

चार दिनों में 6 करोड़ का आंकड़ा पार हो पाएगा
वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 5.95 करोड़ आईटीआर 10 जनवरी, 2021 की विस्तारित समय सीमा तक दाखिल किए गए थे। वहीं वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर फाइल करने की आख‍िरी तारीख 31 दिसंबर है। ऐसे में सवाल है कि क्‍या बचे हुए चार दिनों में यह आंकड़ा 6 करोड़ तक पहुंच पाएगा। जिसे मुश्‍किल माना जा रहा है। इसका कारण है कि चार दिनों में करीब डेढ़ करोड़ और आईटरी फाइल होने हैं, वो भी ई-फाइलिंग पोर्टल पर। जिसे अभी तक सभी समझ नहीं पाएंगे। वहीं अभी औसत 10 से 12 लाख का है। इसी औसत आईटीबआर फाइल हुई तो करीब दो हफ्तों की जरुरत होंगी। यानी 10 जनवरी तक का समय देना होगा।

यह भी पढ़ें:- सात साल की ऊंचाई पर MTNL Share Price, एक महीने में 128 फीसदी का दिया रिटर्न

एक्‍सटेंशन की डिमांड  
सीए असोसिएशन और बाकी यूनियन की ओर से फाइनेंस मिनिस्‍ट्री से मांग की है कि इंडिविजुअल आईटीआर फाइल करने वालों के लिए डेट को आगे ख‍िसकाया जाए। इसका कारण बताते हैं कि आम लोगों के लिए नया ई-फाइलिंग पोर्टल अभी भी मिस्‍ट्री बना हुआ है। साथ ही अभी भी पोर्टल पर कई तरह की परेशानियां बनी हुई हैं। वैसे सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। अगर कोई घोषणा नहीं की जाती है तो 31 दिसंबर तक बाद टैक्‍सपेयर्स को आईटीआर फाइल करने पर फाइन लगाया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024