आदित्य विजन का शेयर (Aditya Vision Shares) इसका जीता जागता उदाहरण हैं। पेनी स्टॉक 19.20 रुपए (26 दिसंबर 2019 को बंद कीमत) से बढ़कर 649 रुपए (4 जनवरी 2022 को बंद कीमत) हो गया है। इसका मतलब है कि बीते दो सालों में कंपनी के शेयर (Aditya Vision Shares Return) में 3300 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है।
बिजनेस डेस्क। पेनी स्टॉक में निवेश करना जोखिम भरा है, क्योंकि कम तरलता स्टॉक में उच्च वोलाटिलिटी की ओर ले जाती है। हालांकि, मजबूत फंडामेंटल वाली छोटी कंपनी चुनना एक अच्छा दांव हो सकता है। आदित्य विजन का शेयर (Aditya Vision Shares) इसका जीता जागता उदाहरण हैं। पेनी स्टॉक 19.20 रुपए (26 दिसंबर 2019 को बंद कीमत) से बढ़कर 649 रुपए (4 जनवरी 2022 को बंद कीमत) हो गया है। इसका मतलब है कि बीते दो सालों में कंपनी के शेयर (Aditya Vision Shares Return) में 3300 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। अगर किसी ने दो साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी आज वैल्यू 34 लाख रुपए हो गई होगी। आपको बता दें कि जुलाई 2021 में कंपनी का शेयर 1564.10 रुपए के साथ लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था।
बीते दो साल में शेयर का प्रदर्शन
बीएसई में लिस्टेड स्टॉक पिछले एक साल से डाउनट्रेंड में है क्योंकि पिछले एक महीने में इसमें करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले छह महीनों में भी, मल्टीबैगर पेनी स्टॉक बिकवाली की गर्मी में रहा है क्योंकि इस अवधि में इसमें लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले एक साल में, आदित्य विजन के शेयर 38.25 रुपए से बढ़कर 649 रुपए हो गए हैं, इस अवधि में लगभग 1,597 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह, पिछले दो वर्षों में, जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 19.20 रुपए से बढ़कर 649 रुपए हो गया है, जो इस अवधि में करीब 34 गुना बढ़ गया है।
निवेशकों की हुई जबरदस्त कमाई
अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 82,000 रुपए हो गई होती। हालांकि, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 16.60 लाख रुपए हो गई होगी। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले 19.20 के स्तर से एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू करीब 34 लाख रुपए हो गई होगी।
यह भी पढ़ें
Petrol Diesel Price Today, 05 Jan 2022: 80 डॉलर पहुंचा कच्चे तेल का भाव, फ्यूल प्राइस में नहीं हुआ बदलाव
दीपक कुमार और अजय कुमार चौधरी को बनाया गया आरबीआई का नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
Gold And Silver Price Today: सोना 48 हजार रुपए के करीब, चांदी में गिरावट, फटाफट जानिए फ्रेश प्राइस
फिर से रुलाने लगे प्याज और टमाटर के दाम, आलू की कीमत में भारी गिरावट
क्या मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों में बंट जाएगा रिटेल, टेलीकॉम और ग्रीन एनर्जी बिजनेस, क्या है प्लानिंग
होंडा ने दिसंबर 2021 में 2.23 लाख स्कूटर और बाइक बेंची, पांच साल में की 2.5 करोड़ टू-व्हीलर की सेल