फ‍िर से रुलाने लगे प्‍याज और टमाटर के दाम, आलू की कीमत में भारी गिरावट

प्‍याज और टमाटर की कीमत (Onion and Tomato Price) में फि‍र से तेजी देखने को मिल रही है। ताज्‍जुब की बात तो ये है कि थोक मंडी में दोनों की कीमत में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है। खास बात तो ये है कि दोनों तरह की मंडियों में टमाटर और प्‍याज की कीमत में 15 से 20 रुपए का अंतर देखने को मिल रहा है।

बिजनेस डेस्‍क। देश की राजधानी दिल्‍ली की लोकल म‍ंडियों में प्‍याज और टमाटर की कीमत (Onion and Tomato Price) में फि‍र से तेजी देखने को मिल रही है। ताज्‍जुब की बात तो ये है कि थोक मंडी में दोनों की कीमत में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है। खास बात तो ये है कि दोनों तरह की मंडियों में टमाटर और प्‍याज की कीमत में 15 से 20 रुपए का अंतर देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर आलू की कीमत (Potato Price) में काफी राहत देखने को मिल रही है। पहले मुकाबले आलू की कीमत में 5 से 10 रुपए प्रत‍ि कि‍लो सस्‍ता मिल रहा है।

लोकल मंडियों में प्‍याज और टमाटर की कीमत में इजाफा
दिल्‍ली में आजादपुर मंडी के अलावा कई लोकल मंडियों में प्‍याज और टमाटर की कीमत में इजाफा देखने को मिल रही है। जबकि आजादपुर मंडी के आढ़तियों का कहना है कि थोक में प्याज और टमाटर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं है। आजादपुर मंडी के ओनियन ट्रेडर्स असोसिएशन के सचिव श्रीकांत के अनुसार प्याज की आवक काफी अच्‍छी है। सप्‍लाई में भी कोई परेशानी नहीं है। थोक में प्याज की कीमत 10 से 27.50 रुपए प्रति किलो है। वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके विपरीत लोकल मंडियों में टमाटर, प्याज की कीमतों में प्रति किलो 15 से 20 रुपए रुपये किलो का इजाफा देखने को मिल रहा है।

Latest Videos

बीते 20 दिनों में सब्‍ज‍ियों की कीमत में अंतर

सब्जी    15 दिसंबर 2021 को दाम (रुपए प्रत‍ि किलो में)04 जनवरी 2022 को दाम (रुपए प्रत‍ि किलो में)
मटर50    40
अदरक80    80
पालक30    20
टमाटर  40    40-60
घीया50    40
तोरी8070
गोभी4030
पत्ता गोभी50    40
गाजर    40    30
मूली     20    20
आलू     20    10-15
प्याज    30    40


यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: सोना 48 हजार रुपए के करीब, चांदी में गिरावट, फटाफट जानिए फ्रेश प्राइस

आलू और हरी सब्‍ज‍ियां हुई सस्‍ती
वहीं दूसरी ओर आलू की कीमतों में लगातार कमी आई है। करीब दो हफ्ते पहले आलू की कीमत 20 रुपये प्रति किलो था जो अब 10 से 15 रुपए प्रत‍ि किलो तक बिक रहा है। वहीं दूसरी ओर हरी सब्‍ज‍ियों की बात करें तो मटर, गोभी, बैगन समेत कई सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। घंटाघर सब्‍जी मंडी में सब्जी विक्रता अशोक महतो के कहते हैं कि थोक रेट हमेशा से लोकल मंडियों में कीमतों में फर्क रहता है। क्‍योंकि लोडिंग, अनलोडिंग, किराए के अलावा सब्जियां भी खराब हो जाती है। प्याज और टमाटर कई बार खराब निकल जाते हैं। जिसकी वजह से कीमतों तेजी देखने को मिलती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit