दीपक कुमार और अजय कुमार चौधरी को बनाया गया आरबीआई का नया एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर

आरबीआई के बयान के अनुसार, नए ईडी की नियुक्ति 3 जनवरी, 2021 से की गई है। ईडी का पद पाने से पहले अजय चौधरी सेंट्रल बैंक के सुपरविजन डिपार्टमेंट के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2022 2:13 AM IST / Updated: Jan 05 2022, 07:44 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अजय कुमार चौधरी और दीपक कुमार को नया एग्‍जीक्‍यूटिव डयारेक्‍टर (ED) नियुक्त किया है। आरबीआई के बयान के अनुसार, नए ईडी की नियुक्ति 3 जनवरी, 2021 से की गई है। ईडी का पद पाने से पहले अजय चौधरी सेंट्रल बैंक के सुपरविजन डिपार्टमेंट के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। वहीं दीपक कुमार आरबीआई के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख के रूप में भी कार्यरत थे।

कौन क्‍या संभालेगा काम
दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्र दीपक कुमार विदेशी मुद्रा विभाग, संचार विभाग और जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम सहित आरबीआई की सहायक कंपनियों की निगरानी करेंगे। चौधरी, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र भी हैं, आरबीआई के जोखिम निगरानी, फिनटेक और निरीक्षण विभागों की देखभाल करेंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!