Elon Musk को केंद्र सरकार ने दिया बड़ा झटका, Starlink कंपनी को लौटाना होगा प्री-बुकिंग अमाउंट

Published : Jan 04, 2022, 06:59 PM ISTUpdated : Jan 04, 2022, 07:01 PM IST
Elon Musk को केंद्र सरकार ने दिया बड़ा झटका, Starlink कंपनी को लौटाना होगा प्री-बुकिंग अमाउंट

सार

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद Elon Musk  की  स्टारलिंक (Starlink) कंपनी प्री-आर्डर बुक करने वाले यूजर्स को रिफंड करेगी। कंपनी ने कस्टमर को इसकी पुष्टि भी कर दी है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को भेजे ई-मेल में इस बात की जानकारी दी है।

बिजनेस एंड टेक डेस्क। दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (Elon Musk) को भारत सरकार ने बड़ा झटका दिया है।  केंद्र सरकार ने एलन मस्क की स्वामित्व वाली सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने वाले स्टारलिंक (Starlink) को भारतीयों का पैसा वापस करने का निर्देश जारी किया है। कंपनी ने अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के प्री-आर्डर के तौर पर बड़ी रकम भारतीयों से डिपॉजिट कराई है। इस मामले में केंद्र सरकार ने संज्ञान लेते हुए कंपनी को प्री-आर्डर अमाउंट रिफंड करने का आदेश दिया है। केंद्र ने स्टारलिंक कंपनी को साफ कर दिया है कि जब तक उसे भारत में लाइसेंस नहीं मिल जाता तब तक वह भारत में किसी भी तरह का कोई चार्ज वसूल नहीं कर सकती हैं।

एक कस्टमर से वसूले 7,200 रुपये 
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद एलन मस्क की  स्टारलिंक कंपनी प्री-आर्डर बुक करने वाले यूजर्स को रिफंड करेगी। कंपनी ने कस्टमर को इसकी पुष्टि भी कर दी है। कंपनी ने कस्टमर को भेजे ई-मेल में इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि स्टारलिंक (Starlink) एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी SpaceX की ही सहयोगी कंपनी है। स्टारलिंक जल्द ही भारत में अपी इंटरनेट सेवाएं शुरु करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने भारत में  प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी।  कंपनी को अब तक करीब 5000 प्री-आर्डर मिल चुके हैं। कंपनी ने एक यूजर्स से अपनी सेवाओं के बदले करीब 7,200 रुपये वसूले हैं। वहीं अब कंपनी  भारत में लाइसेंस लेने के बाद ही कोई बुकिंग कर पायेगी। 

फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी का दावा
स्टारलिंक कंपनी कई देशों में फास्ट इंटरनेट कनेक्टविटी ( fast internet connectivity) की सुविधा उपलब्ध कराती है। वहीं कंपनी भारत में अनी सेवाओं का विस्तार कर रही है। स्टारलिंक सैटेलाइट लो-अर्थ ऑर्बिट नेटवर्क उपलब्ध कराता है, जिसमें लो-लेटेंसी मिलती है। इससे रिमोट एरिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने में मदद मिलेगी। कंपनी का दावा है कि उसकी इंटरनेट सेवाएं सबसे बेहतर और फास्ट होंगी। 
ये भी पढ़ें-

एलन मस्‍क फ‍िर बने 300 अरब डॉलर के मालिक, एक दिन में जोड़े 2.5 लाख करोड़ रुपए
दिवालिया होने की कगार पर पहुंचा Sri Lanka, चीन के फैलाए जाल में फंसा
कोविड ने किया कबाड़ा, शादी सीजन में 4 लाख करोड़ लगे दांव पर, लाखों लोगों का रोजगार होगा प्रभावित
Ola ने दिसंबर 2021 में मात्र 111 एस 1, एस 1 प्रो स्कूटर किए डिलेवर, FADA ने किया बड़ा खुलासा

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग