सार

ओला इलेक्ट्रिक ने ज्यादातर कर्नाटक और अपने घरेलू आधार तमिलनाडु में अपने एस 1 और एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर वितरित किए हैं। डिलीवर किए गए 111 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से 60 कर्नाटक में और 25 तमिलनाडु में डिस्ट्रीब्यूट किए गए हैं।

ऑटो डेस्क, Ola only delivered 111 S1, S1 Pro scooters in December 2021: ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया था कि उसे अपने ई-स्कूटर के लिए लगभग 90,000 बुकिंग मिली हैं। इसके पहले साल 2021 में 15  अगस्त के दिन ओला ई-स्कूटर लॉन्च करने का ऐलान किया गया था,  ईवी निर्माता ने 15 दिसंबर से डिलीवरी शुरू की थी। वहीं ओला इलेक्ट्रिक ने 30 दिसंबर तक केवल 111 S1 and S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की है। केंद्र के वाहन पोर्टल के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को केवल चार राज्यों में वितरित किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने अभी तक इसकी डिलीवरी पर कोई डेटा नहीं दिया है।

कुल 111 स्कूटर किए गए डिलीवर
वहीं उपलब्ध डेटा से पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक ने ज्यादातर कर्नाटक और अपने घरेलू आधार तमिलनाडु में अपने एस 1 और एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर वितरित किए हैं। डिलीवर किए गए 111 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से 60 कर्नाटक में और 25 तमिलनाडु में डिस्ट्रीब्यूट किए गए हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान केवल दो अन्य राज्य हैं जिन्होंने पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को क्रमशः 15 और 11 यूनिट्स रजिस्टडर्ड की गई हैं। 

 

कंपनी के सीईओ ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बताया लंबा

पिछले हफ्ते शुक्रवार को ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और को फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा था कि कंपनी ने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर ( S1 and S1 Pro electric scooters) के पहले बैच की सभी यूनिट्स रवाना कर दी हैं। उन्होंने कहा, "कुछ ट्रांज़िट में हैं, अधिकांश पहले से ही आपके आस-पास के डिलीवरी केंद्रों पर आरटीओ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से गुजर रहीं हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस  में हमारी अपेक्षा से अधिक समय लगा क्योंकि पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया सभी के लिए नई है।" अग्रवाल ने यह भी आश्वासन दिया था कि 'भविष्य में पंजीकरण के साथ तेज होगा'।
 

15 अगस्त 2021 को की थी लॉन्चिंग 
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल 15 अगस्त को अपने ई-स्कूटर एस1 और एस1 प्रो को लॉन्च किया था। जहां S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1 लाख है, वहीं S1 Pro वेरिएंट की कीमत ₹1.30 लाख (एक्स शोरूम, राज्य सब्सिडी से पहले) है। S1 ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 121 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करता है। वहीं S1 Pro  रिचार्ज की आवश्यकता से पहले लगभग 180 किमी जाने का दावा करता है।

ग्राहकों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार 
ओला इलेक्ट्रिक को इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू करने के लिए करीब चार महीने तक इंतजार करना पड़ा था। कंपनी ने इसके पीछे डिलीवरी के इश्यू बताए थे। वहीं ओला स्कूटर का लंबा इंतजार को देखते हुए अब इसकी डिमांड बहुत कम हो गई है।  
 

ये भी पढ़ें-
Yamaha ने लॉन्च कर दी स्पोर्टी लुक की सस्ती बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स
चोरों से ऐसे बचाएं अपनी कार, थोड़ी सी सावधानी बचाएगी लाखों का नुकसान, नोट कर लें ये टिप्स
भारत में बढ़े ऑडी कार के दीवाने, 2021 में दोगुना हो गई सेल
Tata ने पीछे ढकेला तो Hyundai को आया गुस्सा, साल 2022 के लिए दे दिया बड़ा चैलेंज