Petrol Diesel Price Today, 05 Jan 2022: 80 डॉलर प‍हुंचा कच्‍चे तेल का भाव, फ्यूल प्राइस में नहीं हुआ बदलाव

Published : Jan 05, 2022, 07:24 AM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 07:31 AM IST
Petrol Diesel Price Today, 05 Jan 2022: 80 डॉलर प‍हुंचा कच्‍चे तेल का भाव, फ्यूल प्राइस में नहीं हुआ बदलाव

सार

Petrol Diesel Price Today, 05 Jan 2022: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price in International Market)  बुधवार को करीब डेढ़ फीसदी तक बढ़ गए हैं। क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price) 80 डॉलर प्रत‍ि बैरल से ज्‍यादा पर कारोबार कर रहा है।

Petrol Diesel Price Today, 05 Jan 2022: बीते 62 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि आज क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price in International Market)  बुधवार को करीब डेढ़ फीसदी तक बढ़ गए हैं। क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price) 80 डॉलर प्रत‍ि बैरल से ज्‍यादा पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें क‍ि 2021 में क्रूड ऑयल की कीमत में 50 फीसदी से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिला था।

पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जाानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी वहीं कीमत लागू हैं, जो कि एक दिन पहले मंगलवार को लागू थी। दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपए प्रत‍ि लीटर पर हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता, मुंबई और चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 104.67  रुपए, 109.98 रुपए और 101.40 रुपए प्रत‍ि लीटर हैं। आपको बता दें क‍ि बीते दिनों दिल्‍ली में वैट कम होने के कारण पेट्रोल की कीमत में 8.56 रुपए प्रत‍ि लीटर गिरावट देखने को मिली है।  ऑयल मार्केटिंग कंपनि‍यों ने बीते 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमत ने कोई बदलाव नहीं किया है।

डीजल के दाम भी स्‍थिर
डीजल की कीमत की बात करें तो लगातार 62वें दिन स्थिरता देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम वही लागू रहेंगे जोकि बीते दिनों से देखने को मिल रहे हैं। आंकड़ों पर बात करें तो नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए, कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14 रुपए और चेन्नई में 91.43 रुपए प्रति लीटर हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली के ठीक पहले पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं।

80 डॉलर के पार ब्रेंट क्रूड ऑयल
क्रूड ऑयल की कीमतें बुधवार को को तेजी के साथ कारोबार कर रही हैं। 5 जनवरी को ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 80.11 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर है। वहीं अमरीकी बेंचमार्क डब्‍ल्‍यूटीआई 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 77.20 प्रत‍ि बैरल पर कारोबार कर रहा है।

ऐसे जाने अपने शहर में पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे बदलते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिससे आपको अपने शहर में पेट्रोल की कीमत की जानकारी मिलेगी।

हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलते हैं।

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग