5 गुना बढ़े दाम, पिछले साल के मुकाबले प्याज का औसत मूल्य 101 रुपये प्रति किलो

खरीफ और खरीफ में देर से बोए जाने वाले प्याज का उत्पादन में 22 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी

नई दिल्ली: प्याज के उत्पादन में गिरावट के बीच देश के प्रमुख शहरों में प्याज का औसत भाव एक साल में पांच गुना बढ़कर 101.35 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। खरीफ और खरीफ में देर से बोए जाने वाले प्याज का उत्पादन में 22 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है। सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी।

पिछले एक महीने में प्याज का बाजार 81 फीसदी चढ़ गया है। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, खाद्य और उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री दानवे रावसाहेब दादाराव ने बताया कि प्याज का अखिल भारतीय दैनिक औसत खुदरा मूल्य एक महीने पहले 55.95 रुपये प्रति किलो और एक साल पहले 19.69 रुपये प्रति किलो था। यह मंगलवार (10 दिसंबर) को 101.35 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था।

Latest Videos

प्याज उत्पादन 54.73 लाख टन 

उन्होंने कहा, ''खरीफ और देर-खरीफ , दोनों सीजन को मिलाकर प्याज उत्पादन 54.73 लाख टन होने का अनुमान है, जो वर्ष 2018-19 में 69.91 लाख टन था।'' प्याज एक मौसमी फसल है। रबी के प्याज की फसल (मार्च से जून) के बीच तैयार होती है। खरीफ प्याज उत्पादन की अवधि (अक्टूबर से दिसंबर) है और देर खरीफ प्याज उत्पादन की अवधि (जनवरी से मार्च) है। बीच की अवधि (जुलाई से अक्टूबर) के दौरान भंडारित किये गये प्याज को बाजार में उतारा जाता है।

बरसात से प्याज की खड़ी फसल को नुकसान 

कृषि मंत्रालय के अनुमान के अनुसार, वर्ष 2017 और वर्ष 2018 में प्याज का भंडारण क्रमशः 48.73 लाख टन और 50.05 लाख टन था। दादाराव ने कहा,''वर्ष 2019-20 के दौरान, मानसून के देर से आगमन के कारण खरीफ प्याज के बोए गए रकबे में गिरावट के साथ-साथ बुवाई में तीन-चार सप्ताह की देरी हुई। इसके अलावा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में कटाई के समय सितंबर/अक्टूबर में, बेमौसम लंबे समय तक हुई बरसात की वजह से प्याज की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा।

दादाराव ने कहा, ''इस सब ने खरीफ फसल के उत्पादन और गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव डाला। सितंबर और अक्टूबर माह के दौरान हुई बारिश ने इन क्षेत्रों से उपभोक्ता क्षेत्रों तक फसल ले जाने के काम को भी प्रभावित किया। इसकी वजह से बाजार में खरीफ प्याज की उपलब्धता सीमित रह गई और इसका कीमतों पर दबाव बन गया।'' 

लगभग 57,373 टन प्याज के बफर स्टॉक 

मंत्री ने कहा कि प्याज की घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने तथा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए, कई कदमों को उठाया गया। इन कदमों में रबी 2019 के दौरान लगभग 57,373 टन प्याज के बफर स्टॉक का निर्माण किया गया, 29 सितंबर से निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया, इसके आयात के लिए सुविधा देने, व्यापारियों पर प्याज का स्टॉक रखने की सीमा तय करने, एमएमटीसी के जरिये प्याज के आयात की मंजूरी देने तथा प्याज की कमी वाले राज्यों में आपूर्ति के लिए इस सब्जी का अधिक उत्पादन अथवा इसका अधिशेष रखने वाले राज्यों से प्याज की घरेलू खरीद करने जैसे कदम शामिल हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता