पत्नी के नाम पर खोलें NPS Account- मैच्योरिटी के बाद मिलेगी मोटी रकम, हर महीने 45 हजार रुपए पेंशन

आप अपनी पत्नी का बेहतर जीवन चाहते हैं तो आपको पत्नी के नाम पर एनपीएस अकाउंट खुलवा लेना चाहिए। इससे आप उनके आनेवाले समय के लिए निश्चित हो जाएंगे। 60 साल के बाद उनके पास अच्छी खासी रकम होगी और हर महीने पेंशन भी आएगा। 

नई दिल्लीः कई बार महिलाओं को घर से बाहर जाकर काम करना पड़ता है। कई मुश्किलें सामने आने के बाद वे जॉब करती हैं। घर चलाना उनके लिए एक चुनौती बन जाती है। ऐसे में कई बार वे दिक्कतों का सामना भी करती हैं। उनके लिए अचानक से बाहर निकलना बहुत चुनौतियों भरा होता है। इसकी तैयारी आपको पहले से ही करनी होगी। ताकि आपका परिवार सुरक्षित रहे। हम आपको सरकार की ऐसी पॉलिसी बताने जा रहे हैं जिससे आपकी पत्नी को हर महीने कम से कम 20 हज़ार रु तो मिल ही सकते हैं। ताकि उसकी शुरुआत अच्छी हो सके।

पत्नी के नाम पर खोलें न्यू पेंशन अकाउंट 
अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम (NPS) अकाउंट खोल सकते हैं। NPS अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देगा। साथ ही हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होगी। इतना ही नहीं, NPS अकाउंट के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी। इससे आपकी वाइफ 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी। न्यू पेंशन सिस्ट (NPS) अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं। आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है। नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते हैं।

Latest Videos

45 हजार तक की मासिक इनकम 
छोटे से उदाहरण से समझिए अगर पत्नी की उम्र 30 साल है, आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं। अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है। 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे। उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे। इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलने लगेगी। सबसे खास बात कि यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी।

पेंशन का आंकड़ा जानें

इनवेस्टमेंट में रिटर्न की होती है गारंटी
NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social Security Scheme) है। इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करते हैं उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं। केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को इसकी जिम्मेदारी देती है। ऐसे में NPS में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। हालांकि, इस स्कीम के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है। फाइनेंशियल प्लानर्स के मुताबिक, NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 11 फीसदी तक रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- रिपोर्टः अपनी नौकरी से नाखुश हैं 86% एम्पलॉई, अगले 6 महीने में दे देंगे इस्तीफा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी