पाकिस्तान का बजट जून में क्यों आता है? वजह हैरान कर देगी

Published : Jan 30, 2026, 06:46 PM IST

Pakistan Budget Facts: भारत में हर साल 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश किया जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान अपना बजट कब पेश करता है? इंडिया की तरह हमारा पड़ोसी फरवरी नहीं, बल्कि जून में बजट पेश करता है। आइए जानते हैं क्यों?

PREV
15

1 फरवरी को पेश होगा भारत का बजट

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लगातार 9वां बजट पेश करेंगी, जो भारत के संसदीय इतिहास में एक रिकॉर्ड है। इसके साथ वह पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी, जिन्होंने कुल 10 बजट पेश किए थे।

25

भारत में बजट की शुरुआत का ट्रेडिशन

भारत में बजट की तैयारी हलवा सेरेमनी से शुरू होती है। वित्त मंत्री के अधिकारी और स्टाफ को हलवा सर्व किया जाता है। इस साल भी सेरेमनी हुई, जिसमें फाइनेंस मिनिस्टर और सीनियर अधिकारी मौजूद रहे। यह सिर्फ रस्म नहीं, बल्कि बजट की तैयारियों की शुरुआत का संकेत है। हलवा सेरेमनी का मतलब है कि बजट टीम की मेहनत की शुरुआत मिठास के साथ होती है।

35

पाकिस्तान का बजट कब आता है?

भारत का बजट 1 फरवरी को आता है, लेकिन पाकिस्तान आमतौर पर जून में बजट पेश करता है। पाकिस्तान का वित्तीय वर्ष 1 जुलाई से शुरू होता है। बजट पेश करने से पहले फेडरल कैबिनेट की मंजूरी ली जाती है। पाकिस्तान में बजट की कोई फिक्स तारीख नहीं होती है। इसकी तारीख नेशनल असेंबली के स्पीकर तय करते हैं।

45

पाकिस्तान का बजट पास करने की प्रक्रिया क्या है?

पाकिस्तान का बजट भी स्ट्रक्चर्ड तरीके से पास होता है। नेशनल असेंबली का स्पीकर बजट सत्र की तारीख तय करता है। खर्च कम करने के लिए सांसद प्रस्ताव पेश कर सकते हैं। इसके बाद ग्रांट डिमांड्स पर चर्चा होती है। वोटिंग कराई जाती है, फिर वोट ऑन अकाउंट और अंत में बजट पास होता है।

55

भारत और पाकिस्तान के बजट का आकार

भारत का यूनियन बजट 2024-25 में 47.65 लाख करोड़ रुपए का था। जबकि पाकिस्तान का बजट इसी दौरान 5.65 लाख करोड़ का था। मतलब भारत का बजट पाकिस्तान के बजट से लगभग 8 गुना बड़ा है। अलग-अलग खर्चों में भी पाकिस्तान भारत से काफी पीछे है। पाकिस्तान पर कर्ज भी काफी ज्यादा है।

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories