Pakistan Petrol-Diesel Price Hike: पाकिस्तान में 30 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, इमरान खान ने कहा- 'भारत से सीखो'

सार

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम में 30 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्री ने आधी रात को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। महंगाई को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि शहबाज सरकार को भारत से सीख लेनी चाहिए। 

नई दिल्लीः पाकिस्तान में शुक्रवार से डीजल-पेट्रोल 30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के वस्तुओं पर सब्सिडी को समाप्त करने पर जोर देने के बाद पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने गुरुवार आधी रात को ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल और केरोसिन तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी की जानकारी दी है। शहबाज सरकार के इस फैसले पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भड़क गए हैं और उन्‍होंने भारत से सीख लेने की सलाह दी है। 

पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल का रेट
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 179.86 रुपये प्रति लीटर, डीजल 174.15 रुपये प्रति लीटर और केरोसिन 155.95 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा कि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ी वजह है कि पाकिस्तान को 6 बिलियन डालर के बाहरी वित्त पोषण सुविधा का साहयता मिलना बंद ना हो। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, दोहा में मौजूद सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को आइएमएफ और पाकिस्तान ने 900 मिलियन डालर से अधिक की धनराशि जारी करने के लिए समझौता किया था, हालांकि इस समझौते पर मुहर लगाने के लिए पाकिस्तान को ईंधन सब्सिडी हटाना पड़ेगा और तेल कीमतें बढ़ानी होगी। पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को इसी मद्देनजर बढ़ाया है।

पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर भड़के इमरान खान
इमरान खान ने कहा, 'यह हमारे इतिहास में एक बार की गई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। देश ने आयातित सरकार की विदेशी मालिकों के सामने गुलामी की कीमत चुकानी शुरू कर दी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। इस असंवेदनशील सरकार ने हमारी रूस से 30 फीसदी सस्‍ते कच्‍चे तेल की डील को आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा, 'भारत जो अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी देश है, उसने रूस से सस्‍ता तेल खरीदकर 25 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) दाम घटा दिए हैं। अब हमारा देश महंगाई का सामना करेगा।' 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
Waqf Bill पर बोलते हुए Gaurav Gogoi ने Namaz को लेकर उठाया था सवाल, Himanta Biswa Sarma ने दिया जवाब