IMF के साथ डील में देरी से रिकॉर्ड लेवल पर टूटा पाकिस्तानी रुपया

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (State Bank of Pakistan ) के आंकड़ों के मुताबिक, रुपया शुक्रवार को 0.9 फीसदी कमजोर होकर 175.73 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 6:03 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:07 AM IST

बिजनेस डेस्क। सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) से 6 बिलियन डॉलर के ऋण को पुनर्जीवित करने में देरी के बारे में निवेशकों की चिंता के कारण पाकिस्तान का रुपया (Pakistan Rupee) रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। जानकारी के अनुसार दक्षिण एशियाई राष्ट्र बिजली और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी सहित कुछ शर्तों में छूट के साथ कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के लिए वाशिंगटन स्थित लेंडर से बातचीत कर रहा है।

रिकॉर्ड लेवल पर टूटा
वित्त मंत्री शौकत तारिन ने पहले कहा था कि आईएमएफ सौदा 5 नवंबर को समाप्त सप्ताह में पूरा हो जाएगा। लेकिन अभी आईएमएफ की ओर से किस्त नहीं आई है। जिसका असर पाकिस्तानी रुपए पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के आंकड़ों के मुताबिक, रुपया शुक्रवार को 0.9 फीसदी कमजोर होकर 175.73 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

Latest Videos

सात दिन में पौने छह रुपए टूटा पाक रुपया
जानकारी के अनुसार इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान अंतर-बैंक बाजार में 1.81 रुपए की गिरावट के कारण पाकिस्तानी मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है, विनिमय दर घटकर 175.73 रुपए हो गई है। द न्यूज इंटरनेशनल ने बताया कि स्थानीय मुद्रा शुक्रवार को ग्रीनबैक के मुकाबले लगभग 1.54 रुपए की गिरावट के साथ 175.73 रुपए पर आ गई। कुल मिलाकर, पिछले सात दिनों के दौरान स्थानीय मुद्रा में लगभग 5.76 रुपए की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ेंः- PayTm IPO : 350 कर्मचारी बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे

क्यों गिर रहा है रुपया
विश्लेषकों का मानना है कि आयात भुगतान में वृद्धि, वैश्विक कमोडिटी कीमतों में वृद्धि और आईएमएफ ऋण कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के बारे में अनिश्चितता के बीच विदेशी मुद्रा की मांग आपूर्ति से अधिक रही। मुद्रा पिछली बार 26 अक्टूबर को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 175.26 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई थी।

यह भी पढ़ेंः- एसबीआई ने कस्टमर्स को दिया झटका, समान की खरीदारी के बाद ईएमआई में कंवर्ट कराने पर लगेगी प्रोसेसिंग फीस

आसमान पर महंगाई
देश में बढ़ती महंगाई के बीच गिरावट का सिलसिला जारी है। पाकिस्तान में दैनिक जरूरतों की कीमतें एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, जिसकी निंदा और विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। एआरवाई न्यूज के अनुसार, एसबीपी गवर्नर रेजा बाकिर ने रुपए में गिरावट का बचाव करते हुए कहा कि इससे विदेशी पाकिस्तानियों को फायदा हुआ है और देश में मुद्रास्फीति कृत्रिम थी और इसे नियंत्रित किया जाएगा, इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ