एक वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपये से ज़्यादा का किया लेनदेन तो देना होगा PAN और Aadhaar, जारी हुआ नोटिफिकेशन

सरकार ने 20 लाख रुपये तक जमा और निकासी के लिए आधार और पैन की अनिवार्यता लागू कर दी है. इससे आयकर विभाग बड़ी रकम की लेनदेन पर नजर रख सकेगा. कर विभाग द्वारा इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. 

नई दिल्ली: आयकर विभाग आपकी बड़ी रकम के लेनदेन पर नजर रखेगा. सरकार ने एक वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपये से ज्यादा जमा करने या निकालने के लिए आधार (Aadhaar) या पैन नंबर अनिवार्य कर दिया है. चालू खाता खोलने के लिए भी (PAN) पैन नंबर देना होगा. इसके अलावा किसी बैंक या डाकघर में भी चालू खाता या कैश क्रेडिट खाता खोलने पर भी यही नियम लागू होगा. केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड (CRBT) ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. अभी एक दिन में 50 हजार रुपए तक नकद जमा राशि के लिए पैन देना आवश्यक है. 

यह है नियम
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार एक वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपये से अधिक जमा और निकासी के लिए आधार, पैन नंबर देना या बायोमीट्रिक आधार अनिवार्य होगा. वहीं बैंक या डाकघर में चालू खाता खोलने पर भी यही नियम लागू रहेगा. इससे सरकार को रुपये की आवाजाही का पता रहेगा. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 194N के तहत टीडीएस कटौती की मौजूदा प्रावधान के साथ आगे इसे और भी सख्त किया जाएगा. बता दें कि केंद्रीय बजट 2019 में धारा 194N को पेश किया गया था. 1 करोड़ रुपये से अधिक नकद निकासी पर टीडीएस (TDS) कटौती के लिए इसे लागू किया गया. बजट 2020 में 194N के तहत टीडीएस की सीमा को कम करके 20 लाख रुपये तक कर दिया गया. लेकिन यह उन कर दाताओं के लिए था, जिन्होंने तीन महीने से अपना टैक्स (TAX) रिटर्न फाइल नहीं किया था.  

Latest Videos

कारगर साबित होगा नियम
नांगिया एंड कंपनी के एलएलपी पार्टनर शैलेश कुमार के मुताबिक इससे कर विभाग कई कमियों को दूर कर सकेगा. कई बार उच्च राशि जमा और निकासी करनेवाले पैन ना होने का बहाना कर बच जाते थे, जो अब नहीं होगा. लेनदेन के समय पैन नंबर दिए जाने के बाद निकासी और जमा पर नजर रखा जा सकेगा. टैक्स एक्सपर्ट का मानना है कि अभी इनकम टैक्स से जुड़े सभी तरह के कामकाज में पैन नंबर देना जरूरी होता है. लेकिन बड़ी नकद राशि लेनदेन के वक्त किसी के पास पैन नहीं है तो वह आधार के जरिये निकासी कर सकता है. नियम के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के पास पैन नहीं है तो आधार की बायोमीट्रिक पहचान दे सकता है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य