
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका की एडवाइजरी जारी होने के बाद शुक्रवार को बीच में अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। वहीं सरकारी सलाह के बाद टूरिस्टों में हड़बड़ी मची हुई है, जिसका फायदा विमान कंपनियां उठा रही हैं। श्रीनगर से दिल्ली तक आने वाली फ्लाइट्स की टिकटों के दाम में इजाफा कर दिया है। शुक्रवार को श्रीनगर से दिल्ली का किराया 4 हजार रुपए था, जो शनिवार को बढ़कर 8 हजार से 20 हजार तक कर दिया है।
प्राइवेट एयरवेज कंपनी गो एयर की रविवार सुबह 11:10 की फ्लाइट का किराया 18,289 रुपए तक है। वहीं विस्तारा का दोपहर 1.45 की फ्लाइट की कीमत 17, 306 रुपये कर दी गई है। स्पाइस जेट' और 'एयर एशिया की फ्लाइट की कीमतें 10 हजार से भी ज्यादा की है। इसस पहले डीजीसीए न कहा था कि श्रीनगर की फ्लाइट्स के टिकटों की कीमतों पर नजर रखेगी, लेकिन इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है।
सरकार ने टूरिस्टों को लौटने को कहा है
इससे पहले शुक्रवार को सरकार ने अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी थी। साथ ही सभी पर्यटकों को घाटी से लौटने के लिए भी कहा था। सरकार के इस फैसले के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। इसी के चलते राज्य की राजनीतिक पार्टियां इस फैसले का विरोध कर रहीं हैं। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती समेत कई राजनितिक दलों के प्रतिनिधित्व मंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात भी की थी। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी राज्यपाल से मुलाकात की।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News