Passport अप्लाई करना हुआ आसान.. DigiLocker से घर बैठे पूरा करें पेपरवर्क, जानें डिटेल

डिजिलॉकर से अब आप पासपोर्ट भी अप्लाई कर सकते हैं। आपके सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके आप पासपोर्ट सेवा सर्विस पर अप्लाई कर पाएंगे। अप्लाई करते ही पासपोर्ट सेवा आपके सभी डिजिटल डिटेल को एक्सेस कर लेगा। 

नई दिल्लीः डिजिलॉकर (DigiLocker) का इस्तेमाल यूजर पेपरलेस डॉक्यूमेंट्स आनी आधार कार्ड (Aadhaar card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence), पैन कार्ड (PAN card) व अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली कैरी करने के लिए करते हैं. लेकिन डिजिलॉकर से अब पासपोर्ट को भी अप्लाई किया जा सकता है। इसके जरिये यूजर्स को पासपोर्ट (Passport) आवेदन के लिए ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स ले जाने की परेशानी से बचाएगा। यूजर जरूरी डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर पर अपलोड कर सकेंगे। उसके बाद यूजर इसकी डिजिटल कॉपी को पासपोर्ट के लिए शेयर कर सकेंगे। यह डिजिलॉकर एप और पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (Passport Seva Programme के इंटीग्रेशन की वजह से संभव हुआ है।

पासपोर्ट सेवा सर्विस के लिए कागजात कर पाएंगे शेयर
आपको बता दें कि डिजिलॉकर एप की मदद से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन वैरिफिकेशन रिकॉर्ड, आर्म लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन प्रमाण पत्र, बीमा पॉलिसी प्रमाण पत्र, दसवीं- बारहवीं पासिंग सर्टिफिकेट, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि जैसे डॉक्यूमेंट्स को पासपोर्ट सेवा सर्विस के लिए शेयर कर पाएंगे। यदि आपने डिजीलॉकर अकाउंट (Digilocker account) को पहले से साइनअप किया हुआ है, तो यहां पर डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना जानते ही होंगे। आप पासपोर्ट सेवा के लिए आसानी से डॉक्यूमेंट को शेयर कर पाएंगे। यदि आपने साइनअप नहीं किया है, तो आइए जानते हैं कैसे डिजीलॉकर पर अकाउंट बना सकते हैं और डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं।

Latest Videos

ऐसे डिजिलॉकर पर करें साइन अप
डिजिलॉकर पर साइनअप करने के लिए आधार कार्ड के मुताबिक, अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे दर्ज करने के बाद अपने डिजिलॉकर अकाउंट में लॉग इन कर पाएंगे। अब आपको एप की होम स्क्रीन पर ले जाया जाएगा। यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर पैन कार्ड, कक्षा बारहवीं की मार्कशीट आदि को अपलोड करने का विकल्प मिलेगा। जब आप किसी विशेष डॉक्यूमेंट पर टैप करते हैं, तो आपको जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। उदाहरण के लिए, अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड करने के लिए आपको अपना डीएल नंबर दर्ज करना होगा। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले माईगव (MyGov) ने एक सुविधा दी है, जिसके जरिये व्हाट्सएप के जरिये आप डिजिलॉकर को एक्सेस कर सकेंगे। 

पासपोर्ट सेवा पर डॉक्यूमेंट करें अपलोड
अब पासपोर्ट अप्लाई करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी जरूरी डॉक्यूमेंट आपके डिजिलॉकर अकाउंट में अपलोड किए जा चुके हों। अब पासपोर्ट सेवा में लॉगइन करें, अपना विवरण भरें और फिर वहां पहुंचे जहां से आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना है। जब आप सेल्फ-डिक्लेरेशन स्क्रीन (self-declaration screen) पर पहुंचेंगे, तो आपको ग्रांट डिजिलॉकर एक्सेस (Grant DigiLocker Access) ‘प्रूफ ऑफ बर्थ’ के सामने दिखाई देगा। उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद डिजिलॉकर (DigiLocker) अकाउंट को अपने मोबाइल नंबर, यूजरनेम या फिर आधार नंबर के जरिए लॉगइन करें। अब ओटीपी दर्ज करने के बाद डिजिलॉकर अकाउंट को एक्सेस करने के लिए पासपोर्ट सेवा को सहमति देना होगा।

डिजिटल डॉक्यूमेंट का कर सकते हैं इस्तेमाल
इसके बाद आपको ग्रांट डिजिलॉकर एक्सेस के विकल्प के बजाय ‘फेच फ्रॉम डिजिलॉकर’ (Fetch from DigiLocker) का विकल्प दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप टेक्स्ट देखेंगे कि DigiLocker से डॉक्यूमेंट सफलतापूर्वक पासपोर्ट सेवा पर अपलोड हो गए हैं। यदि डॉक्यूमेंट आपके DigiLocker अकाउंट में उपलब्ध नहीं है, तो यह दिखाएगा कि चयनित डॉक्यूमेंट आपके डिजिलॉकर अकाउंट में मौजूद नहीं है। आप डिजिलॉकर का उपयोग करके सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकते हैं। इस तरह पासपोर्ट के लिए ऑरिजनल डॉक्यूमेंट के बजाय डिजिटल डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी