Paytm ने Postpaid Mini Service लॉन्च किया, 0% ब्याज पर मिलेगा लोन

सार

पोस्टपेड मिनी में कंपनी 60,000 रुपए तक के तत्काल क्रेडिट के अलावा 250 रुपए से 1000 रुपए तक के लोन देगी। यह यूजर्स को अपने महीने के खर्चों का भुगतान करने में मदद करेगा। जैसे मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग, बिजली और पानी के बिल, पेटीएम मॉल पर खरीदारी।

नई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने सोमवार को पोस्टपेड मिनी लॉन्च किया। यह सर्विस आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी में शुरू की गई है। इसके लिए पेटीएम पोस्टपेड 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण चुकाने के लिए 30 दिनों तक का समय दे रहा है। इसके लिए कोई वार्षिक या अन्य शुल्क नहीं है।

पेटीएम लेंडिंग के सीईओ भावेश गुप्ता ने कहा, हमारा नया पोस्टपेड मिनी सेवा यूजर्स को बिलों का भुगतान और पैसे के फ्लो को बनाए रखने में मदद करेगा। 

Latest Videos

पोस्टपेड मिनी में कंपनी 60,000 रुपए तक के तत्काल क्रेडिट के अलावा 250 रुपए से 1000 रुपए तक के लोन देगी। यह यूजर्स को अपने महीने के खर्चों का भुगतान करने में मदद करेगा। जैसे मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग, बिजली और पानी के बिल, पेटीएम मॉल पर खरीदारी।

लोन चुकाने के लिए 30 दिन का समय
पेटीएम लोन की ये सुविधा 0% ब्याज पर दे रही है। 30 दिन के अंदर लोन की राशि जमा करनी होगी। पेटीएम पोस्टपेड के जरिए यूजर्स देशभर के ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट स्टोर्स पर पेमेंट कर सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Navkar Mahamantra Divas: नई संसद को लेकर मोदी ने ऐसा क्या बताया कि होने लगा मोदी-मोदी
Navkar Mahamantra Divas: 'बचपन से मुझे जैन आचार्यों का सानिध्य मिला' PM Narendra Modi ने क्या कहा...