PayTm Listing: शेयर बाजार में PayTm की ओपनिंग हुई फ्लॉप, 6 शेयरों पर नि‍वेशकों को हुआ 3400 रुपए का नुकसान

Published : Nov 18, 2021, 11:28 AM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:07 AM IST
PayTm Listing: शेयर बाजार में PayTm की ओपनिंग हुई फ्लॉप, 6 शेयरों पर नि‍वेशकों को हुआ 3400 रुपए का नुकसान

सार

PayTm Listing: देश के सबसे आईपीओ यानी पेटीएम की हालत शेयर बाजार (Share Market) में उतरते ही इतनी खराब होगी, इसका अंदाजा क‍िसी को भी नहीं था। दो घंटे के कारोबार में पेटीएम के शेयरों के प्राइस 25 फीसदी से ज्‍यादा डूब चके हैं।

PayTm Listing। ज‍िस दिन का न‍िवेशकों को काफी दिनों से इंतजार था वो आज पेटीएम की ल‍िस्‍ट‍िंग (PayTm Listing) के साथ आ ही गया, लेकि‍न बाजार के शुरुआती दो घंटों में साफ हो गया क‍ि पेटीएम की ल‍िस्टिंग सबसे बड़ी फ्लॉप में शुमार हो गई है। निवेशकों को इश्‍यू प्राइस पर प्रति‍ शेयर 550 रुपए से ज्‍यादा का नुकसान हो चुका है। बाजार की भाषा की बात करें तो पेटीएम के एक लॉट साइज में 6 शेयर थे। जि‍सके के लिए नि‍वेशकों ने 12900 रुपए खर्च क‍िए थे। जि‍नकी वैल्‍यू 10 हजार रुपए भी नहीं बची है। आइए आपको भी बताते हैं क‍ि आख‍िर निवेशकों को पेटीएम की वजह से कि‍तना नुकसान हो चुका है।

10 फीसदी की गिरावट से हुई थी शुरुआत
अगर बात ओपन‍िंग बेल की करें तो बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर पेटीएम की शुरूआत 9 से 10 फीसदी की गिरावट के साथ हुर्इ थी। इश्‍यू प्राइस 2150 रुपए का था। जबक‍ि शेयर 1955 रुपए के साथ हुई थी। यानी नि‍वेशकों को ओपन‍िंग पर ही 195 रुपए प्रत‍ि शेयर का नुकसान हो चुका था। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर पर भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मि‍ला। शेयर की शुरुआत 1950 रुपए के साथ हुई थी, यानी प्रत‍ि 200 रुपए का नुकसान न‍िवेशकों को शुरुआत में ही झेनला पड़ा।

26 फीसदी तक डूबा शेयर
करीब दो घंटे के कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयरों में 26 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मि‍ली। कंपनी का शेयर 1586.25 रुपए प्रत‍ि शेयर तक निचले स्‍तर पर पहुंच गया। इसका मतलब है क‍ि कंपनी का शेयर इश्‍यू प्राइस 2150 रुपए से करीब 564 रुपए तक नीचे आ गया।  मौजूदा समय यानी सुबह 11 बजकर 15 मि‍नट पर कंपनी का शेयर करीब 15 फीसदी की गिरावट के साथ 1708 रुपए प्रत‍ि शेयर पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price, 18 Nov 2021, कच्‍चे तेल की कीमत में भारी गिरावट के बाद भी सस्‍ता नहीं हुआ पेट्रोल और डीजल

नि‍वेशकों को एक लॉट पर हुआ करीब 3400 रुपए का नुकसान
अगर बात नि‍वेशकों के नुकसान की बात करें तो पेटीएम के शेयरों में नि‍वेश करने वालों को मोटा नुकसान हो चुका है। अगर किसी नि‍वेशक ने एक लॉट में निवेश किया होगा तो एक लॉट यानी 6 शेयर और एक शेयर का इश्‍यू प्राइस 2150 रुपए, इसका मतलब 12900 रुपए का नि‍वेश क‍िया होगा। वहीं कारोबारी सत्र के दौरान शेयरों में 564 रुपए प्रत‍ि शेयर की गिरावट आ चुकी है। इसका मतलब  है क‍ि न‍िवेशकों को एक लॉट पर करीब 3400 रुपए का नुकसान हो चुका है। 12900 रुपए के न‍िवेश की वैल्‍यू 9500 रुपए रह गई है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट