Railway Passengers के लिए खुशखबरी, एक साथ 64 ट्रेनों का कम किया किराया
इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेनों का किराया (Train Far) कम करने के साथ चार जोड़ी यानी आठ ट्रेनों के नंबर्स में भी बदलाव किया है। अगर आप टिकट बुक करने का विचार कर रहे हैं तो एक बार लिस्ट जरूर चेक कर लें।
Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2021 12:35 PM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:07 AM IST
बिजनेस डेस्क। इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने पैसेंजर्स को राहत देते हुए किराया कम करने का ऐलान कर दिया है। देश की 32 जोड़ी ट्रेनों का किराया एक साथ कम करने की जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी है। आपको बता दें कि कोविड-19 (Covid-19) को देखते हुए रेलवे ने किराए में इजाफा कर दिया था। अब देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना का असर ना के बराबर रह गया है। जिसकी वजह से रेलवे के किराए में कमी की गई है।
हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों के किराए में कटौती नॉर्दन वेस्टर्न रेलवे की ओर से संचालित की जा रही 32 जोड़ी हॉलिडे ट्रेनों के किराए में कटौती करने का फैसला लिया गया है। 32 जोड़ी ट्रेनों का मतलब है कि 64 ट्रेनों के किराए में कमी की गई है। इन ट्रेनों को अब सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बदल दिया है। इससे पहले इन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों की कैटेगिरी रखा गया था, उसी के हिसाब से उनका किराया वसूला जा रहा था।
Latest Videos
चार जोड़ी ट्रेनों के नंबर में भी हुआ बदलाव वहीं दूसरी ओर इंडियन रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों यानी आठ ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव कर दिया है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले ट्रेनों की लिस्ट एक बार जरूर चेक कर लें।