जबसे डिजिटल ट्रांजेक्शन का क्रेज बढ़ा है, कई ऑनलाइन वॉलेट सामने आए हैं। लेकिन इनमें पेटीएम जैसी सफलता किसी को नहीं मिली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऐप के जरिये आप कमाई भी कर सकते हैं।
डेस्क: आज के समय में शायद ही कोई होगा जिसने पेटीएम का नाम नहीं सुना होगा। ज्यादातर लोगों के फोन में ये ऐप इनस्टॉल भी होगा। इस ऐप के जरिये कैशलेस ट्रांजेक्शन काफी आसान हो गया है।
पेटीएम लोगों को खुद से जुड़कर पैसे कमाने का भी मौका देता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे पॉसिबल है? तो बता दें कि पेटीएम का पार्टनर बन आप कमाई कर सकते हैं। अब सवाल उठता है कि पेटीएम का बिजनेस पार्टनर कैसे बन सकते हैं?
क्या है बिजनेस आइडिया?
पेटीएम ने अपना पेमेंट बैंक स्टार्ट किया है। ये बैंक अपने कस्टमर्स तक पहुंचने के लिए एजेंट्स बना रहा है। जिन्हें पेटीएम पेमेंट बैंक बीसी एजेंट कहते हैं। ये एजेंट्स पेटीएम प्रोडक्ट्स बेचेंगे, जिसके बदले में पेटीएम उन्हें कमीशन देगा।
यूं बने एजेंट
अगर आपके पास एंड्रॉइड फोन है और बायोमेट्रिक डिवाइस है, तो आप एजेंट बन काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप https://paytm.com/offer/bc-faqs/ पर भी क्लिक कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
और भी हैं कमाई के जरिये
आप चाहें तो पेटीएम के सेलर भी बनकर कमाई कर सकते हैं। पेटीएम मॉल पर ऑनलाइन शॉपिंग भी कराई जाती है। इसपर आप सेलर बनकर भी कमाई कर सकते हैं।
सेलर बनने का आसान तरीका
आपको पेटीएम सेलर बनने के लिए कुछ खर्च करने की जरुरत नहीं है। आपको बस ऐप इनस्टॉल कर साइन अप करना होगा और अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस की कैटलॉग अपलोड करनी है। इसके बाद आप सेलिंग शुरू कर सकते हैं।
पार्टनर बनने का तरीका
पेटीएम पार्टनर बनने के लिए आपको https://paytm.com/about-us/partner-with-us-2/ link पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।