चीन के सरकारी बैंक ने ICICI बैंक में खरीदी हिस्सेदारी, चीन के बहिष्कार की नीति के बीच किया निवेश

एक तरफ सीमा विवाद की वजह से देश में चीनी माहौल के बहिष्कार की बात चल रही है, वहीं चीन के सरकारी बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने ICICI बैंक में हिस्सेदारी खरीदी है। 

बिजनेस डेस्क। एक तरफ सीमा विवाद की वजह से देश में चीनी माहौल के बहिष्कार की बात चल रही है, वहीं चीन के सरकारी बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने ICICI बैंक में हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि, बिजनेस मामलों के एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे देश के हित को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। पिछले साल भी चीन के केंद्रीय बैंक ने HDFC में अपना निवेश बढ़ा कर 1 फीसदी से ज्यादा कर दिया था। तब इसे लेकर हंगामा भी हुआ था।

ICICI बैंक में कुल 15 हजार करोड़ का हुआ निवेश
ICICI बैंक के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) ऑफर में कुल 15 हजार करोड़ का हुआ निवेश हुआ है। इसमें पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना, म्यूचुअल फंड्स, बीमा कंपनियों सहित कुल 357 संस्थागत निवेशक शामिल हैं। ICICI बैंक ने संस्थागत निवेशकों से पैसा जुटाने की कोशिश की थी और पिछले हफ्ते उसे अपना लक्ष्य पूरा करने में सफलता मिली है। 

Latest Videos

कितना है पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना का निवेश
चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने ICICI बैंक में कुल 15 करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह निवेश क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए किया गया है। दूसरे विदेशी निवेशकों में सिंगापुर की सरकार, मॉर्गन इन्वेस्टमेंट और सोसाइटे जनराले शामिल हैं। 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इस निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में बैंकिंग रिजर्व बैंक की सख्त निगरानी में रहने वाला कारोबार है, इसलिए चीन के बैंक के निवेश से देश हित कोई खतरा नहीं पहुंच सकता। हांलाकि, इसके पहले चीन के इस केंद्रीय बैंक ने हाउसिंग लोन कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड में जब निवेश किया था, तब काफी हंगामा हुआ था। चीन का केंद्रीय बैंक अब अमेरिका की जगह भारत और दूसरे देशों मे अपना निवेश बढ़ा रहा है। पिछले साल एचडीएफसी ने अपना निवेश 1 फीसदी से ज्यादा कर दिया था। इसके बाद सरकार ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेश के नियमों में और भी सख्ती कर दी थी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025