Petrol And Diesel Price Today : राजधानी दिल्ली में 102 रुपए के करीब पहुंचा पेट्रोल, डीजल 93 रुपए के पार

सार

Petrol And Diesel Price Today : गुरुवार यानी 31 मार्च को आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर का का इजाफा किया है। जिसके बाद यहां पेट्रोल के दाम करीब 102 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। जबकि डीजल के दाम 93 रुपएप्रति लीटर पार पहुंच गए हैं।

Petrol And Diesel Price Today : देश में एक बार फिर ईंधन की कीमतों में इजाफा हो गया है। गुरुवार यानी 31 मार्च को आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर का का इजाफा किया है। जिसके बाद यहां पेट्रोल के दाम करीब 102 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। जबकि डीजल के दाम 93 रुपएप्रति लीटर पार पहुंच गए हैं। 22 मार्च से फ्यूल के दाम में इजाफा होने की शुरूआत हुई थी। तब से अब तक दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी हो गई है।

पेट्रोल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दाम 101.81 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे की वृद्धि की गई है, जिससे पेट्रोल की कीमत 116.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं चेन्नई में 76 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है और दाम 107.45 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 83 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद दाम 111.35 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

Latest Videos

डीजल की कीमत में भी तेजी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में भी इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत में 80 पैसे, मुंबई में 84 पैसे, चेन्नई में 76 पैसे और कोलकाता में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 93.07 रुपए, 100.94 रुपए, 97.52 रुपए और 96.22 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

अप्रैल में भी इजाफा होने संभावना  
इस बीच, ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी अप्रैल में जारी रहने की संभावना है, विशेषज्ञों ने कहा, क्योंकि घरेलू खुदरा कीमतों और वैश्विक तेल की कीमतों के बीच का अंतर बहुत अधिक है। बुधवार को एशियाई कारोबार में वैश्विक तेल की कीमतों में फिर से उछाल आया। पिछले दो सत्रों में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद न्यूयॉर्क में वायदा 105 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चढ़ गया। जनकारों के अनुसार  पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ के आंकड़ों के अनुसार, 30 को ओमान, दुबई और ब्रेंट क्रूड सहित भारतीय कच्चे तेल का बास्केट 112.41 डॉलर प्रति बैरल था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Tragedy: LOC पर Pakistan बिना उकसावे के कर रहा गोलीबारी, Indian Army दे रही मुंहतोड़ जवाब
Pahalgam Tragedy : Pakistan पर भड़क गए Owaisi, PM Modi से लगाई गुहार!