Petrol Diesel Price, 7 April 2022: दो दशकों में पहली बार एक पखवाड़े में फ्यूल प्राइस हुआ 10 रुपए महंगा

Petrol Diesel Price, 7 April 2022:  खास बात तो ये है कि एक पखवाड़े में पेट्रोल और डीजल के दाम में 10 रुपए का इजाफा देखने को मिला है, जो कि 20 साल कभी ऐसा नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत में भी 3 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली है।

Saurabh Sharma | Published : Apr 7, 2022 3:28 AM IST / Updated: Apr 07 2022, 09:15 AM IST

Petrol Diesel Price, 7 April 2022: जहां एक ओर गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत ममें राहत देखने को मिली है। इसका मतलब है कि 17 दिन में तीसरी बार ऐसा मौका आया है जब पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा देखने को नहीं मिला है। खास बात तो ये है कि एक पखवाड़े में पेट्रोल और डीजल के दाम में 10 रुपए का इजाफा देखने को मिला है, जो कि 20 साल कभी ऐसा नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत में भी 3 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली है। बीते एक हफ्ते में दिल्ली में सीएनजी के दाम में करीब 10 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कितने दाम हो गए हैं और सीएनजी की कितनी चुकानी होगी।

पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव नहीं
राहत की बात यह है कि गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं। पिछले 17 दिनों में यह केवल तीसरी बार है जब ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राज्य के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपए प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमत 95.87 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 96.67 रुपए हो गई है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर क्रमश: 120.51 रुपए और 104.77 रुपए है। आपको बता देें कि 22 मार्च से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में करीब 10 रुपए प्रति लीटर से से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- आईएमएफ ने की पीएमजीकेएवाई योजना की तारीफ, कहा- महामारी के दौरान भारत में  गरीबी को रोका

दो दशक का टूटा रिकॉर्ड
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांच दिनों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जो कुल 4 रुपये प्रति लीटर है - जून 2017 में दैनिक मूल्य संशोधन की शुरुआत के बाद से किसी भी पांच दिनों के लिए रिकॉर्ड वृद्धि। राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं से उपलब्ध मूल्य जानकारी के अनुसार, केवल एक पखवाड़े में दरों में 10 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि भी दो दशकों में किसी भी समान अवधि में सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ेंः- एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा

इन शहरों में पेट्रोल और डीजल 100 रुपए के पार
देश भर के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।  जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और केरल में कई स्थानों पर डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के आसपास है। महाराष्ट्र के परभणी में देश का सबसे महंगा पेट्रोल123.46 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपए प्रति लीटर के साथ  सबसे महंगा है।

यह भी पढ़ेंः- अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम

श्रीगंगानगर में था पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा
पहले, राजस्थान के सीमावर्ती शहर श्री गंगानगर में सबसे महंगा ईंधन था। लेकिन राजस्थान सरकार ने 4 नवंबर, 2021 को केंद्र सरकार के पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर कम करने के फैसले के बाद, कई अन्य राज्यों के साथ वैट में कटौती की। महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश उन आधा दर्जन से अधिक राज्यों में शामिल थे जो स्थानीय बिक्री कर (वैट) को कम करने के लिए शामिल नहीं हुए थे। बुधवार को चेन्नई में भी डीजल ने 100 रुपए का आंकड़ा पार किया।

यह भी पढ़ेंः- 2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न

सीएनजी की कीमत में भी इजाफा
हालांकि सीएनजी की कीमत में गुरुवार, 7 अप्रैल को 3 रुपए प्रति किलोग्राम की एक और बड़ी बढ़ोतरी देखी गई, इसके साथ, सीएनजी की खुदरा कीमत दिल्ली में 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 71.67 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। बुधवार को, दिल्ली, मुंबई और गुजरात में सीएनजी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई, क्योंकि सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ा दिया था। एक हफ्ते के भीतर सीएनजी की कुल खुदरा कीमत में कुल 9.6 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bahraich bhediya Attack:छत पर सो रहे बच्चे को भेड़िए ने बनाया निशाना, बेकाबू हो गया 'लंगड़ा सरदार'
PM मोदी ने चूमा, दुलारा और ऐसे किया नए मेहमान का स्वागत #Shorts
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
मेरठ: एक साथ उठे 10 जनाजे, रोया हुजूम-बेहोश हुए कई लोग । Meerut Building Collapse
'अगले 25 साल और ...' गुजरात में PM Modi के ऐलान के बाद हैरान हुई पूरी दुनिया