
Petrol Diesel Price Today, 11 Dec 2021, बिजनेस डेस्क। पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसके बाद देश के चारों महानगरों में वो ही दाम चुकाने होंगे जो अभी तक चुकाते आ रहे थे। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में बीते एक हफ्ते में क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price) में 8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला चुका चुका है। जबकि शुक्रवार को दोनों में एक फीसदी की तेजी देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज आपको पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी चुकानी होगी।
पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जाानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी वहीं कीमत लागू हैं, जो कि एक दिन पहले शुक्रवार को लागू थी। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर पर हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 104.67 रुपए, 109.98 रुपए और 101.40 रुपए प्रति लीटर हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में वैट कम होने के कारण पेट्रोल की कीमत में 8.56 रुपए प्रति लीटर गिरावट देखने को मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बीते 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमत ने कोई बदलाव नहीं किया है।
डीजल के दाम भी स्थिर
डीजल की कीमत की बात करें तो लगातार 37वें दिन स्थिरता देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम वही लागू रहेंगे जोकि बीते दिनों से देखने को मिल रहे हैं। आंकड़ों पर बात करें तो नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए, कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14 रुपए और चेन्नई में 91.43 रुपए प्रति लीटर हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली के ठीक पहले पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं।
एक हफ्ते में 8 फीसदी का इजाफा
शुक्रवार को क्रूड ऑयल की कीमत में करीब एक फीसदी का इजाफा देखने को मिला। रॉयटर की खबर के अनुसार अगस्त के बाद बीते सप्ताह में क्रूड ऑयल तेल की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ी हैं। वैश्विक आर्थिक विकास और ईंधन की मांग पर ओमाइक्रोन कोरोनवायरस वायरस के प्रभाव पर चिंताओं को कम करने से बाजार की धारणा में तेजी आई। ब्रेंट और यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड बेंचमार्क में इस सप्ताह लगभग 8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। गुरुवार को 1.9 फीसदी की गिरावट के बाद ब्रेंट फ्यूचर्स 73 सेंट या 1 फीसदी बढ़कर 75.15 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वही डब्ल्यूटीआई में 73 सेंट या 1 फीसदी के इजाफे के साथ 71.67 डॉलर हो गया।
ऐसे जाने अपने शहर में पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे बदलते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिससे आपको अपने शहर में पेट्रोल की कीमत की जानकारी मिलेगी।
हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर हर दिनपे ट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलती हैं।