Petrol, Diesel Price Today: इस साल तीन दिन में 2.50 रुपए तक मंहगा हुआ फ्यूल प्राइस

Petrol, Diesel Price Today: देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 97.81 रुपए प्रति लीटर हो गई है। जबकि डीजल की कीमत 88.27 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 89.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2022 3:24 AM IST

Petrol, Diesel Price Today:  शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक दिन के अंतराल के बाद 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इससे पहले, 23 मार्च और 24 मार्च को, तेल कंपनियों ने फ्यूल प्राइस में इजाफा किया था। चुनाव से संबंधित साढ़े चार महीने के बाद 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा करना शुरू किया था। इस इजाफा के बाद देश राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 89 रुपए प्रति लीटर पार गए गए हैं। जबकि 22 मार्च से अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.50 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का  इजाफा हो चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पेट्रोल और डीजल की कीमत के कितने दाम चुकानें होंगे।

पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में इस साल तीसरी बार इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 97.81 रुपए प्रति लीटर हो गई है। जबकि डीजल की कीमत 88.27 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 89.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 पैसे बढ़कर 112.51 रुपए और डीजल के दाम 96.70 रुपएप्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत कीमत 76 पैसे बढ़कर 103.67 रुपए और डीजल के दाम 93.71 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.34 (84 पैसे की बढ़ोतरी) से बढ़कर 107.18 रुपए ओर डीजल के दाम 92.22 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं।

Latest Videos

कंपनियों को 137 दिन में हुआ 19 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
पेट्रोल और डीजल की दरें 4 नवंबर से स्थिर थीं। इस दौरान कच्चे माल (कच्चे तेल) की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल बढ़ गई। 10 मार्च को विधानसभा चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद दरों में संशोधन की उम्मीद थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। तेल कंपनियां अब घाटे की भरपाई कर रही हैं। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के शीर्ष ईंधन खुदरा विक्रेताओं को पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता बनाए रखने के लिए रेवेन्यू में लगभग 2.25 बिलियन डॉलर यानी 19,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। मूडीज का अनुमान है कि नवंबर और मार्च के बीच की अवधि के लिए आईओसी का राजस्व घाटा लगभग 1-1.1 बिलियन डॉलर था, जबकि बीपीसीएल और एचपीसीएल को लगभग 550-650 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था।

25 मार्च 2022 को पेट्रोल की कीमतें
दिल्ली: 97.81 रुपए प्रति लीटर
मुंबई: 112.51 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता: 107.18 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम: 98.30 रुपए प्रति लीटर
नोएडा: 97.90 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई: 103.67 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़: 96.59 रुपए प्रति लीटर
बेंगलुरु: 103.11 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद: 110.91 रुपए प्रति लीटर

25 मार्च 2022 को डीजल की कीमतें
दिल्ली: 89.07 रुपए प्रति लीटर
मुंबई: 96.70 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता: 92.22 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम: 89.52 रुपए प्रति लीटर
नोएडा: 89.43 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई: 93.71 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़: 83.12 रुपए प्रति लीटर
बेंगलुरु: 83.37 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद: 97.24 रुपए प्रति लीटर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts