Netcore Cloud Pvt का आईपीओ, इंटरनेट के महारथी ला रहे अपना दूसरा स्टार्टअप, देखें डिटेल

कंपनी ने कहा है कि  इस अधिग्रहण से पिज़्ज़ा हट, द बॉडी शॉप और टॉमी हिलफिगर कॉर्प (Pizza Hut, The Body Shop, Tommy Hilfiger Corp) जैसे ग्लोबल कस्टर्स के अपने रोस्टर के लिए नेटकोर की पेशकशों को मजबूती मिलेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 9:25 AM IST / Updated: Mar 24 2022, 02:57 PM IST

बिजनेस डेस्क। भारत के इंटरनेट उद्योग के महारथी राजेश जैन अपना दूसरा स्टार्टअप नेटकोर क्लाउड प्रायवेट (Netcore Cloud Pvt) लेकर आ रहे हैं। ये अगले साल की पहली तिमाही में शुरू हो सकता है। इस महीने 100 मिलियन डॉलर के अधिग्रहण की कार्रवाई नए सिरे से शुरू होगी। जैन ने अधिग्रहण और आईपीओ पर चर्चा करते हुए जूम कॉल पर कहा, "हमने आधा दर्जन बैंकरों के साथ शुरुआती बातचीत की है और formal process अगले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगी।" "हम अगले नौ से 12 महीने के भीतर एक आईपीओ लाने जा रहे हैं।"

ये भी पढ़ें-  माइक्रोसॉफ्ट डील से सोनी कॉर्प का हुआ 14 साल बाद सबसे बड़ा नुकसान, एक दिन में करीब 1.5 लाख करोड़ डूबे

मुंबई में स्थित नेटकोर एक सेवा के रूप में एक सॉफ्टवेयर, या सास, स्टार्टअप (software-as-a-service, or SaaS, startup) है जो व्यवसायों के लिए ग्राहक संचार और उससे संबंधित  समाधान पेश करने में एक्सपर्ट है। इसने सैन मेटो, कैलिफोर्निया स्थित ई-कॉमर्स सर्च-पर्सनलाइजेशन कंपनी Unbxd Inc. में लगभग 90% हिस्सेदारी खरीदी है ।

ये भी पढ़ें-  मार्च 2021 में Corona की दूसरी लहर ने पसारे थे पांव, इतने करोड़ लोगों का रोजगार छीना, देखें मौत के आंकड़े

कई कंपनियों को मिलेगा फायदा
जैन ने कहा कि इस अधिग्रहण से पिज़्ज़ा हट, द बॉडी शॉप और टॉमी हिलफिगर कॉर्प (Pizza Hut, The Body Shop, Tommy Hilfiger Corp) जैसे ग्लोबल कस्टर्स के अपने रोस्टर के लिए नेटकोर की पेशकशों को मजबूती मिलेगी। यह सौदा अगले 18 महीनों के भीतर कंपनी के सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू को लगभग 100 डॉलर मिलियन से बढ़ाकर 150 मिलियन डॉलर सालाना कर देगा। नेटकोर आईपीओ के लिए तैयार है क्योंकि यह "भारत से बाहर एक बड़ी  global SaaS company है, जो बहुत लाभदायक है और भारत और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे उभरते बाजारों पर हावी है" ।

​​​​​​​ये भी पढ़ें-   लॉकडाउन लगते ही दूसरे बिजनेस ठप हुए, लेकिन इन कामों में आई तेजी, रातों-रात छा गए ये कारोबार

उच्च शिक्षित हैं राजेश जैन
राजेश जैन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay) से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय (Columbia University )से पोस्ट ग्रेजुटए किया है। उद्यमी बनने के लिए भारत लौटने से पहले उन्होंने दो साल तक यू.एस. में काम किया। जैन ने 1995 में एशिया की सबसे बड़ी इंटरनेट डील की थी, जब  उन्होंने अपना पहला स्टार्टअप, इंडियावर्ल्ड कम्युनिकेशंस (IndiaWorld Communications) बेचा था। 

​​​​​​​ये भी पढ़ें-   World TB Day 2022: देश में हैं 26 लाख से ज्यादा टीबी मरीज, जानिए क्यों फैलती है बीमारी और क्या होते हैं

इंटरनेट यूजर्स के लिए पेश किया था शानदार ऑप्शन

इंडियावर्ल्ड ने भारत में उस समय छोटे इंटरनेट यूजर्स को बेस बनाकर समाचार, क्रिकेट स्कोर, बॉलीवुड गपशप और search services की पेशकश की थी। डॉटकॉम बस्ट से ठीक पहले, इसे नैस्डैक- लिस्टेड संचार कंपनी सिफी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Nasdaq-listed communications company Sify Technologies Ltd) द्वारा 115 मिलियन डॉलर में टेकओवर किया गया था। इससे पहले इंडियावर्ल्ड की तरह नेटकोर ने भी कोई वेंचर कैपिटल फंड नहीं लिया है।

​​​​​​​ये भी पढ़ें-   बिटकॉइन, इथेरियम, डॉगकोइन की कीमत में जबरदस्त इजाफा, जानिए फ्रेश प्राइस

Share this article
click me!