दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इसके के साथ अब पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। बीते 9 दिनों में फ्यूल प्राइस तकरीबन 5.60 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है।
Petrol-Diesel Price Today 30 March 2022: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार यानी 30 मार्च 2022 को फिर से बढ़ोतरी की गई, दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इसके के साथ अब पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। बीते 8 दिनों में फ्यूल प्राइस तकरीबन 5.60 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल-92.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 80 पैसे बढ़ोतरी की गई। मुंबई में पेट्रोल- 115.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल-100.10 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- TRIUMPH ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती TIGER SPORT 660 बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स
22 मार्च से लगातार इजाफा
22 मार्च को तकरीबन साढ़े चार महीने के अंतराल के बाद फ्यूल प्राइस में इस साल नौंवी बार इजाफा देखने को मिला है। 7 मौकों पर, पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले साल 4 नवंबर से फ्यूल की कीमत कोई बदलाव होना बंद होना बंद हो गया था। उसके बाद रूस यूक्रेन वॉर से क्रूड ऑयल के दाम आसमान पर पहुंच गए थे। 22 मार्च को क्रूड ऑयल के दाम 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने के बाद नीचे आ गया।
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine war ने बढ़ाई भारत के गेहूं की ताकत, दुनियाभर में बढ़ी मांग, कीमतें स्थिर रखने में की मदद
इस तरह बढ़े दाम
1. 22 मार्च को 80 पैसे
2. 23 मार्च को 80 पैसे
3. 25 मार्च को 80 पैसे
4. 26 मार्च को 80 पैसे
5. 27 मार्च को 50 पैसे
6. 28 मार्च को 30 पैसे
7. 29 मार्च को 80 पैसे
8. 30 मार्च को 80 पैसे
ये भी पढ़ें- यूक्रेन से युद्घ के बाद लगे प्रतिबंधों के बीच भारत का रूस से रुपए में क्रूड खरीदने का कोई विचार नहीं
महंगाई बढ़ना तय
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ा उछाल को देखते हुए कीमतों में लगातार इजाफा होता रहेगा। इसका अन्य वस्तुओं की कीमतों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा और मुद्रास्फीति के दबाव और विकास को नुकसान पहुंचाएगा। इसका अन्य वस्तुओं की कीमतों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। भारत अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर 85 प्रतिशत निर्भर है और इसलिए खुदरा दरें वैश्विक आंदोलन के अनुसार समायोजित होती हैं।
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate: ये 10 देश जहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल, भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा चुकाना पड़ता है
ऐसे जाने अपने शहर में पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे बदलते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिससे आपको अपने शहर में पेट्रोल की कीमत की जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़े- यात्री, स्कूल बसों में फायर अलार्म, Fire protection सिस्टम अनिवार्य : MoRTH, गलत लेन में चले तो भारी जुर्माना
हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलते हैं।