PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का फायदा उठाने वाले फर्जी किसानों की अब खैर नहीं

पीएम किसान योजना के तहत सरकार अपने किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की पहल कर रही है। लेकिन कुछ लोग इसका गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में सरकार अब उनकी जमीनों की जांच करना शुरू कर चुकी है। 

बिजनेस डेस्कः पीएम किसान योजना को लेकर सरकार सख्त हो चुकी है। सरकार ने इस योजना के तहत लाभ पाने वाले किसानों की पात्रता की जांच कर रही है। इसलिए लाभुकों की जमीनों की जांच के आदेश सरकार ने दे दिए हैं। जानकारी दें कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में देश के 10 करोड़ से ज्‍यादा किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया है। किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए केंद्र सरकार किसानों के खाते में सालाना 2 हजार रुपये की 3 किस्त यानी 6 हजार रुपये भेजती है। लेकिन इस योजना का कुछ लोग गलत तरीके से लाभ ले रहे हैं। जिस कारण सरकार ने रजिस्टर्ड किसानों की जमीन की जांच शुरू कर दी है। 

सरकार ने जारी किया आदेश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी किसानों की जमीनों के रिकॉर्ड को जांचने का आदेश दिया है। यानी अब वहां के लाभार्थी किसानों के कागज और जमीन की जांच की जाएगी। यूपी सरकार ने यह आदेश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिया है। ताकि वे इसकी बेहतर तरीके से जांच कर सकें। जिन किसानों ने आवेदन दिया है। उनकी लैंड रिकॉर्ड की मैपिंग की जाएगी। इससे पात्र किसानों की असल पहचान होगी।  प्रयागराज में जिला राजस्व एवं कृषि विभाग ने 6.96 लाख किसानों की पात्रता जांच के लिए लैंड रिकॉर्ड के जांच का काम शुरू कर दिया है। 

Latest Videos

 

जांच में मिली गड़बड़ी 
प्रयागराज में जांच के दौरान ही कई आवेदनों में त्रुटिया मिली हैं। फर्जी दस्तावेज पाए गए हैं। जो भी फर्जी दस्तावेज के आवेदन थे उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है। इसे रोकने के लिए पूरे यूपी में किसानों की पात्रता जांच शुरू कर दी गई है। कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में कुल 6.96 लाख लोगों ने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। किसानों ने जो बी जमीन के दस्तावेज दिए हैं उस जमीन की जांच होगी। जांच से यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन से किसान पात्र हैं। 

सरकार जारी करेगी नोटिस
गलत तरीके से योजना का लाभ लेनेवाले अपात्र किसानों का सरकार पहचान कर रही है। ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है। उस नोटिस में सरकार रुपए लौटाने की बात कह रही है। अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। इसलिए फटाफट अपना नाम चेक कर लें। 

लिस्ट में चेक करें अपना नाम
अगर आपको भी चेक करना है कि आपका नाम तो कहीं इस लिस्ट मे शामिल नहीं है, तो आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको यहां पर 'फॉर्मर कॉर्नर' पर जाकर 'रिफंड' वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। अब यहां पर आपको मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करनी है। उसके बाद अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके 'गेट डेटा' पर क्लिक कर दें। आपके सामने अगर 'You Are Not Eligible For Any Refund Amount' का मैसेज नजर आएगा तो इसका मतलब है आपको कोई रुपए नहीं लौटाने हैं। लेकिन स्क्रीन पर रिफंड का ऑप्शन दिखाने का मतलब है कि आपको रुपए लौटाने होंगे। 

यह भी पढ़ें- हर महीने की आखिर में जेब हो जाए खाली तो इन 5 टिप्स को अपनाएं, 30 तारीख को भी बचे रहेंगे पार्टी के पैसे

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM