किसानों के लिए खुशखबरीः पीएम किसान योजना के लिए eKYC कराने की समय सीमा बढ़ी, इस तारीख तक कर सकेंगे अपडेट

पीएम किसान योजना में केवाईसी अपडेट करने के लिए सरकार ने तय समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने आखिरकार ई-केवाईसी की समय सीमा को बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दी है। पहले आखिरी तारीख 31 मई 2022 तक थी। 

नई दिल्लीः पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में रजिस्टर्ड किसानों के लिए सरकार ने खुशखबरी दी है। जिन किसानों ने अभी तक केवाईसी अपडेट (KYC Update) नहीं कराया है, उनके लिए सरकार ने ई-केवाईसी की समय सीमा (e-kyc Deadline) को आगे बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने अब 31 जुलाई 2022 तक का समय किसानों को दिया है। पहले यह समय सीमा 31 मई 2022 तक थी। ई-केवाईसी की तारीख आगे नहीं बढ़ने से किसान काफी परेशान थे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की किस्त पाने के लिए केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य है। 

10 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana 11th Installment) की 11वीं किस्त जारी कर दी गई है। 11वीं किस्त जारी करने के साथ ही केंद्र सरकार ने करोड़ों किसानों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 21 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। कृषि और किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत केवाईसी पूरा करने की अंतिम तिथी को आगे बढ़ा दिया है। पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई नोटिफिकेशन के मुताबिक, किसान अब 31 जुलाई, 2022 तक अपना eKYC करा सकते हैं। 

Latest Videos

केवाईसी के लिए करें ये काम
1- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
2- इसके बाद 'फार्मर्स कॉर्नर' पर जाकर क्लिक करें।
3- इसके बाद 'eKYC' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4- इसके बाद आधार नंबर और इमेज कोड सबमिट करें।
5- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे सबमिट करें।
6- ओटीपी सबमिट करते ही आपकी केवाईसी कम्प्लीट हो जाएगी।

केवाईसी अपडेट होने पर भी नहीं आया पैसा तो करें ये काम
अगर आप ई-केवाईसी अपडेट करवा चुके हैं और इसके बाद भी आपके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंचा है तो इसकी कुछ और वजहें हो सकती हैं। इन्हें भी चेक करना जरूरी है। अगर इनमें से कोई भी कमी है तो आपके खाते में अगली किस्त के पैसे जमा नहीं होंगे। ऐसे में आपको आधार सेवा केंद्र में जाकर गलती ठीक करानी होगी।
ये गलतियां हो सकती हैं :
1- आपके द्वारा भरे गए फॉर्म में कोई गलती। 
2- बैंक की गलत जानकारी दर्ज कराना। 
3- आधार नंबर में गलती। 

इन हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 12.5 करोड़ क‍िसानों ने रज‍िस्‍ट्रेशन कराया है। इस योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए जाते हैं, जो 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों के रूप में मिलता है। 31 मई को पीएम ने इसकी 11वीं किस्त जारी की है। 11वीं किस्त खाते में न पहुंचने पर पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करके भी पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं। 

पीएम ने 31 मई को जारी की थी योजना की 11वीं किस्त
प्रधानमंत्री मोदी ने 31 मई को पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने शिमला के एक कार्यक्रम में 21,000 करोड़ रुपये की यह किस्त जारी की थी। इससे 10 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। अगर आप योजना के पात्र किसान हैं, तो योजना का लाभ लेने के लिए आपकी केवाईसी (KYC) अपडेट होना अनिवार्य है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6,000 रुपये प्राप्त होते हैं। यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों को मिलती है।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojna: खाते में नहीं आया है पीएम किसान योजना का रुपया तो इन नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत आएगा पैसा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts