
बिजनेस डेस्कः पीएम मोदी ने 4 जुलाई को गुजरात के गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आयोजन महात्मा मंदिर कन्वेंशन और एक्जीबिशन सेंटर में शाम 5.30 बजे से शुरू हुआ। जानकारी दें कि डिजिटल इंडिया वीक का विषय है, नव भारत प्रोद्दोगिकी प्रेरणा (New India Technology Inspiration)। 4, 5 और 6 जुलाई तक डिजिटल इंडिया वीक में कई फिजिकल इवेंट होंगे। यह कार्यक्रम 9 जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर विशेष रूप से मौजूद थे।
डिजिटल इंडिया के लिए साढ़े सात सौ करोड़ रुपए निर्धारित
जानकारी दें कि डिजिटल इंडिया के सात साल पूरे होने के मौके पर स्टेट इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाना, लाइफ स्टाइल को सुगम बनाना, सर्विस डिलिवरी सिस्टम स्मूथ करना, स्टार्टअप को बढ़ावा देना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इस योजना के लिए कुल साढ़े सात सौ करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 'इंडियास्टेक ग्लोबल', 'माइ स्कीम', 'मेरी पहचान', 'डिजिटल इंडिया भाषिनी', 'डिजिटल इंडिया जेनेसिस', 'चिप्स टु स्टार्टअप' और 'कैटालाइजिंग न्यू इंडियाज टेकेड', 'की ई-बुक' जैसी अलग-अलग डिजिटल पहलों का शुभारंभ किया। यहां एक एग्जीबिशन का भी आयोजन हो रहा है। एग्जीबिशन में आधार, UPI, को-विन और डिजिलॉकर जैसे पब्लिक डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी लोगों को दी जा रही है।
मिलेंगी कई डिजिटल जानकारियां
इस मौके पर डिजिटल मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। सरकार, इंडस्ट्री, स्टार्टअप और एजुकेशन सेंटर्स की भागीदारी से 200 से अधिक स्टॉल यहां लगाया गया। अलग-अलग डिजिटल सोल्युशनों को यहां प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके साथ ही वर्चुअल मोड पर भारतीय यूनिकॉर्न और स्टार्टअप के माध्यम से विकसित किए गए टेक्नोलॉजी पर आधारित सॉल्यूशन भी 7 से 9 जुलाई के दौरान आयोजित होंगे। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट कई जानकारियां देंगे।
यह भी पढ़ें- पीएम कुसुम योजनाः केंद्र सरकार किसानों को दे रही है 25 साल तक लाखों रुपए कमाई का मौका, जानें कैसा उठाएं लाभ
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News