प्रधानमंत्री ने केरल में स्वनिधि क्रेडिट कार्ड और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की हैं। ये पहलें रेहड़ी-पटरी वालों को ब्याज-मुक्त लोन देकर और पड़ोसी राज्यों के साथ कनेक्टिविटी सुधारकर छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देंगी।
पीएम मोदी ने केरल में स्वनिधि क्रेडिट कार्ड और नई ट्रेनें शुरू कीं। ये पहलें छोटे कारोबारियों को मदद करेंगी और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी।
25
प्रधानमंत्री स्वनिधि क्रेडिट कार्ड क्या है?
यह UPI से जुड़ा एक ब्याज-मुक्त क्रेडिट कार्ड है। इससे रेहड़ी-पटरी वाले आसानी से लोन लेकर अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। मोदी ने इसे गरीबों के कल्याण के लिए एक बड़ा कदम बताया है।
35
लाखों लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़े
स्वनिधि योजना ने लोगों की जिंदगी बदल दी है। अब क्रेडिट कार्ड सिर्फ अमीरों तक सीमित नहीं, बल्कि रेहड़ी-पटरी वालों तक भी पहुंच गया है। सरकार खुद गारंटर की भूमिका निभा रही है।
45
विकसित केरल ही विकसित भारत की नींव है
मोदी ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत देश में 4 करोड़ से ज्यादा घर बने हैं। केरल में 1.25 लाख शहरी गरीबों को पक्के घर मिले। एक विकसित केरल ही विकसित भारत की नींव है।
55
नई ट्रेनें इन राज्यों को जोड़ेंगी
नई ट्रेनें केरल को तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से जोड़ेंगी। साथ ही, CSIR-NIIST हब इनोवेशन और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देगा, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।