PM Kisan Samman Nidhi Yojna: पीएम मोदी ने जारी की 11वीं किस्त, 10 करोड़ से अधिक किसानों को मिला लाभ

पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना 2022 के तहत पीएम मोदी ने 11वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम मोदी ने 21000 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। इसके तहत 10 करोड़ से अधिक लोगों के खाते में रुपए चले गए हैं। अगर आपको भी जानना है कि इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, तो इस आसान तरीके को जानें। 

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज 31 मई को देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना के तहत 21,000 करोड़ रुपए की 11वीं किस्त जारी की गई है। इसमें 10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिला है। इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, इसके लिए हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं। जानकारी दें कि शिमला में हुए मुख्य कार्यक्रम में PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के अलग-अलग जगहों पर मौजूद किसानों से जुड़े। 

ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम है या नहीं
बता दें कि पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे अपात्र किसानों से वसूली और लिस्ट से नाम काटने की प्रक्रिया भी चल चुकी है। ऐसे में यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि पीएम किसान 2022 की नई लिस्ट में आपका नाम है या कट गया। इसे चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैटे अपने मोबाइल, लैपटॉप यह कंप्यूटर से अपने गांव की लिस्ट देख सकते हैं। 

Latest Videos

जानें क्या है किसान सम्मान निधि
देश के किसानों को समृद्ध बनाने और जरूरतें पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की शुरुआत की गई है। इस सम्मान निधि के तहत देश के लाखों किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। कृषि मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के ल‍िए देशभर के 12.5 करोड़ क‍िसानों ने रज‍िस्‍ट्रेशन कराया हुआ है। बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी जरूरी है। इससे पहले अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच जबकि दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की गई थी। हर चार महीने में तीन समान किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर होती हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने