आधार कार्ड आज के वक्त में जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक हो गया है। एक आधार नंबर पर आपकी सारी डिटेल मौजूद है।लेकिन क्या आपको पता है कि आपके पास जो आधार कार्ड है, वह असली है या नकली? आइये इसे पता लगाने की जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
नई दिल्लीः आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लेकर सरकार ने रविवार को एक एडवाइजरी जारी की थी। लेकिन कुछ ही घंटों के बाद सरकार ने इस एडवाइजरी को वापस ले लिया। इस एडवाइजरी में कहा गया था कि अब आप किसी को भी आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने के लिए बाध्य नहीं हैं। सरकार के यूटर्न के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे। इन सवालों में एक बड़ा सवाल यह भी रहा कि आखिर कैसे पता चले कि किसी के पास जो आधार कार्ड है, वह असली है या नकली। तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे पता लगाया जा सकता है कि आधार कार्ड असली है या नकली।
UIDAI की वेबसाइट की लें मदद
आधार कार्ड आज के दौर में एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स है। इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के लिए किया जा सकता है। कई लोग कर्मचारी को हायर करते समय, किराये पर कमरा लेते समय, रेंट पर घर लेते समय लोग आधार कार्ड का डिमांड करते हैं। क्योंकि इससे आपकी सारी जानकारी मिल जाती है। अब आपको बताते हैं कि कैसे पता चलेगा कि आधार कार्ड असली है या नकली। यह पता लगाना काफी आसान है। इसका पता लगाने के लिए आप UIDAI की वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। इससे आप आधार कार्ड को क्ऱॉस वैरिफाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन ऐसे करें वैरिफाई
यह पता लगाने के लिए आपको बता दें कि इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से वैरिफाई कर सकते हैं। पहले आपको ऑनलाइन वैरिफिकेशन का तरीका बताते हैं। सबसे पहले आप आझार कार्ड की वेबसैइट https://myAadhaar.uidai.gov.in/verifyaadhaar पर जाकर वैरिफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको वहां अपने आधार कार्ड का नंबर डालना होगा। उसमें आपको अनी डिटेल फिल करना होगा। उसके बाद वैरिफाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वेबसाइट में आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी।
ऑफलाइन ऐसे करें वैरिफाई
जानकारी दें कि आधार कार्ड को ऑफलाइन भी वैरिफाई किया जा सकता है। इसके लिए आपको आधार पर मौजूद QR कोड को स्कैन करना होगा। इसके लिए आप एप स्टोर पर गूगल प्ले स्टोर या आईओएस एप स्टोर पर मौजूद आधार क्यूआर स्कैनर एप डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड को UIDAI ने डिजिटली साइन किया है। ये सिक्योर और टेम्पर प्रुफ है। इससे आप आसानी से किसी भी आधार कार्ड को वैरिफाई कर सकते हैं।