पोस्टऑफिस की 5 सबसे शानदार सेविंग स्कीम्स, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कर सकते हैं अच्छी कमाई

अगर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्टऑफिस की कुछ सेविंग्स स्कीम बहुत अच्छी रहेंगी। इन स्कीम्स में न तो बाजार का कोई जोखिम है और रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है। इसके साथ ही इन स्कीम्स में टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है।

Post office Best Savings Schemes: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्टऑफिस की कुछ सेविंग्स स्कीम बहुत अच्छी रहेंगी। इन स्कीम्स में न तो बाजार का कोई जोखिम है और रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है। इसके साथ ही इन स्कीम्स में टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है। पोस्ट ऑफिस (Post Office) में ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग बचत योजनाएं (Saving Schemes) हैं। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को लाभ पहुंचाने वाली कई स्कीम्स हैं। आइए जानते हैं पोस्टऑफिस की ऐसी ही 5 योजनाओं के बारे में। 

1- सुकन्या समृद्धि योजना :
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) से आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इस योजना में आपको 7.6% की दर से ब्याज मिलता है। इसके साथ ही 1.50 लाख रुपए तक के जमा पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। इस स्कीम के तहत माता-पिता 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए उनका खाता खोल सकते हैं। 

Latest Videos

2- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम :  
पोस्टऑफिस की यह स्कीम बुजुर्गों के लिए है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) के नाम से जानी जाने वाली इस स्कीम में 7.6% ब्याज दिया जाता है। इस योजना में भी निवेशक को 1.50 लाख तक की जमा पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है। इसके साथ ही ब्याज और मेच्योरिटी भी पूरी तरह टैक्स फ्री होती है। इस स्कीम में 60 साल के बाद अकाउंट खोल सकते हैं। 

3- नेशनल सेविंग स्कीम :
नेशनल सेविंग स्कीम भी पोस्ट ऑफिस की एक अच्छी योजना है। राष्ट्रीय बचत पत्र (National Saving Scheme) में पैसा लगाने पर आपको 6.8% की दर से ब्याज मिलता है। एनएससी का ब्याज अपने आप ही निवेश के पैसे में जुड़ता रहता है। इस स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक अकाउंट खुलवा सकता है। 

4- किसान विकास पत्र : 
पोस्टऑफिस की एक और स्कीम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में कोई भी भारतीय नागरिक अपना खाता खुलवा सकता है। इसमें 7% की दर से ब्याज मिलता है। इस स्कीम में एक निश्चित अवधि के बाद आपकी इन्वेस्ट की गई रकम दोगुनी होकर मिलती है। हालांकि, इसमें टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है। 

5- पीपीएफ अकाउंट : 
पीपीएफ अकाउंट स्कीम (PPF Account Scheme) पोस्टऑफिस की सबसे पॉपुलर स्कीम्स में से एक है। इसमें बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्कीम पर फिलहाल 7.1% ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम में भी निवेशकों को 1.5 लाख रुपए तक की जमा पर 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है। 

ये भी देखें : 

रेल यात्रा पर सीनियर सिटीजन को फिलहाल नहीं मिलेगी छू

इन 2 बैंकों की FD पर अब मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज, जानें क्या हैं नई ब्याज दरें

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts