
नई दिल्ली। पीपीएफ यानी पब्लिक प्राविडेंट फंड (Public Provident fund) में लोगों का विश्वास अब भी कायम है। इस स्कीम में पैसा जमा करने पर अच्छा ब्याज मिलता है। टैक्स की भी बचत (Tax saving Scheme) होती है। पीपीएफ (PPF) में यदि प्रति माह एक हजार रुपए निवेश (invest only one thhousand rupee) करें, तो यह कुछ साल में लाखों रुपए देता है। आइए जानते हैं कि कैसे इस योजना में हर महीने सिर्फ एक हजार रुपए जमा करके 26 लाख रुपए तक की अच्छी राशि पा सकते हैं।
पब्लिक प्राविडेंट फंड का अकाउंट 15 वर्ष में मैच्योर हो जाता है। 15 साल बाद अकाउंट होल्डर अपनी जमा राशि ब्याज सहित निकाल सकते हैं। वहीं, आप यह राशि लेने के बजाय अकाउंट को आगे भी चलाना चाहते हैं, तो यह भी संभव है। जी हां, प्रत्येक 15 वर्ष के बाद आप इस पब्लिक प्राविडेंट फंड अकाउंट को चाहे जितनी बार अगले 5-5 साल के आगे बढ़ा सकते हैं। इसमें निवेश का विकल्प भी सुविधा अनुसार मौजूद है। प्रति माह निवेश करें या फिर पैसा न भी जमा करें, तो भी अकाउंट चालू रहेगा और ब्याज पर भी ब्याज मिलता रहेगा। पीपीएफ पर इन दिनों 7.1 प्रतिशत का ब्याज लागू है।
यह भी पढ़ेंः- महंगाई राहत में इजाफे से इन पेंशनर्स को होगा फायदा, जानिए कितनी ज्यादा मिलेगी पेंशन
पब्लिक प्राविडेंट फंड खाते में यदि प्रति माह एक हजार रुपए जमा किए जाएं तो यह निवेश आपको लाखों रुपए का रिटर्न देगा। यदि पब्लिक प्राविडेंट फंड अकाउंट कम उम्र में खोल लिया जाए, तो इसका फायदा उतना अधिक मिलेगा। जैसे आपने 20 साल की छोटी उम्र में अकाउंट खोला और इसमें पैसा जमा करना शुरू किया। अब आप इस खाते को तब तक चालू रख सकते हैं, जब तक आप की उम्र 60 वर्ष नहीं हो जाए। यानी आप 40 साल तक इस खाते का फायदा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- पेटीएम के शेयर की कीमत एक हफ्ते में 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ी, जानिए क्या कहते हैं जानकार
पहली बार खाता खोले और 15 साल में क्या मिलेग
पब्लिक प्राविडेंट फंड अकाउंट में पहले कम से कम 15 साल के लिए निवेश करना अनिवार्य होता है। यदि आप प्रत्येक महीने एक हजार रुपए अगले 15 साल के निवेश करते हैं, तो लगभग एक लाख 80 हजार रुपए जमा करेंगे, जबकि आपको मिलेगा तीन लाख 25 हजार रुपए। यानी 7.1 प्रतिशत की दर से एक लाख 45 हजार रुपए अतिरिक्त मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में इस कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, दो साल में दिया 1725 फीसदी का रिटर्न
दूसरी बार खाते को अगले 5 साल के लिए फिर बढ़ा दिया
पब्लिक प्राविडेंट फंड अकाउंट को 5 साल के लिए बढ़ा दिया जाए और प्रति माह पहले की तरह एक हजार रुपए जमा किया जाए, तो 5 साल बाद पहले की तीन लाख 25 हजार रुप वाली रकम बढ़कर पांच लाख 32 हजार रुपए हो जाती है। तो है न फायदे का सौदा। अभी आगे और देखिए।
यह भी पढ़ेंः- एचडीएफसी बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए कितनी होगी कमाई
तीसरी बार फिर पांच साल के लिए बढ़ा दें
पब्लिक प्राविडेंट फंड अकाउंट को एक बार फिर यानी तीसरी बार भी 5 साल के लिए बढ़ा दें। इसमें पहले की तरह ही एक हजार रुपए का निवेश हर महीने जारी रखते हैं तो आपकी रकम पांच साल बाद बढ़कर पांच लाख 32 हजार रुपए से 8 लाख 24 हजार रुपए हो जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price, 7 April 2022: दो दशकों में पहली बार एक पखवाड़े में फ्यूल प्राइस हुआ 10 रुपए महंगा
पांच साल के लिए फिर बढ़ा दें और देखें क्या मिलता है
अपने पब्लिक प्राविडेंट फंड अकाउंट को एक बार फर पांच साल के लिए बढ़ा दें। हर महीने एक हजार रुपए जमा करने का क्रम जारी रखते हैं, तो आपको 12 लाख 36 हजार रुपए मिलेंगे। इसके बाद 30 साल के बाद अब पांच साल के लिए फिर बढ़ा दें और पांच साल तक एक-एक हजार रुपए प्रतिमाह जमा करें तो खाते में रकम बढ़कर 18 लाख 15 हजार रुपए हो जाएंगे।
इसके बाद आखिरी पांच साल के लिए आप इसे फिर बढ़ा दें और एक-एक हजार रुपए की रकम हर महीने जमा करते रहें। तब चालीस साल पूरा होने पर आपके पब्लिक प्राविडेंट फंड अकाउंट में 26 लाख 32 हजार रुपए मिलेंगे।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News