केंद्र सरकार का सीनियर सिटीजन को तोहफा- LIC के जरिये मिलेगा बड़ा लाभ, जल्द करें आवेदन

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत की थी। इसके लिए आवेदन कर हर वरिष्ठ नागरिक गारंटीड पेंशन पा सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने का तरीका भी आसान है। 

Moin Azad | Published : Jul 30, 2022 6:49 AM IST

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) लॉन्‍च की थी। इस योजना के तहत निर्धारित दर के हिसाब से गारंटीड पेंशन मिलती है। इसके लिए आप एलआईसी (LIC) को एकमुश्‍त रकम का भुगतान हर महीने कर एक निश्चित राशि प्राप्‍त कर सकते हैं। खास बात यह है कि ग्राहकों को इस योजना में जमा राशि पर लोन की सुविधा और 5 ‘एडिशन बेनेफिट्स’ भी मिलते हैं। इस योजना में एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश कर सकता है।

योजना के लिए शर्तें
इस योजना में शामिल होने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 60 साल होनी चाहिए, वहीं अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है। वहीं इसका पॉलिसी टर्म 10 साल का होता है। इस योजना के तहत न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपए प्रतिमाह
है और अधिकतम पेंशन 10,000 रुपए प्रतिमाह है।

किन दस्‍तावेजों को होगी जरूरत?
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में निवेश के लिए पैन कार्ड की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी (आधार, पासपोर्ट आदि) और चेक की कॉपी या बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी ताकि आपके इस अकाउंट में पेंशन के पैसे आ सकें। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर पर 022-67819281 या 022-67819290 पर कॉल कर सकते हैं। एलआईसी (LIC) ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। 1800-227-717 नंबर  पर फोन करके इस योजना से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

योजना के फायदे?
इस योजना में जब किसी को रिटायर होने पर मिलने वाली एकमुश्त राशि का कुछ हिस्सा निवेश करने पर कई फायदे मिलते हैं। इसमें आपको रिटायरमेंट पर मिला पैसा सुरक्षित तो रहेगा ही साथ ही हर महीने पेंशन की भी व्यवस्था हो जाएगी। इसमें ग्राहकों को फ्री लुक पीरियड का फायदा मिलता है। इसके तहत अगर कोई ग्राहक योजना में शामिल होने के बाद संतुष्ट नहीं है तो वह 15 दिन के भीतर इस योजना को कैंसल कर सकता है।

वहीं ऑनलाइन स्कीम वालों को इसके लिए 30 दिन का समय दिया गया है। कैंसल करने पर आपको स्टाम्प ड्यूटी या पेंशन की पहली किस्त का पैसा रिटर्न कर दिया जाता है। इसके अलावा पॉलिसी के तहत 3 साल पूरा होने पर लोन सुविधा उपलब्ध है। इसके तहत आप अधिकतम खरीदी मुल्य की 75% राशि लोन ले सकते हैं। 

कितना है समर्पण मूल्य
यह योजना किसी असाधारण परिस्थितियों में पॉलिसी अवधि के दौरान समय से पहले बाहर निकलने की अनुमति देती है। योजना केवल स्वयं या पति या पत्नी की गंभीर और टर्मिनल बीमारी के मामले में समय से पहले वापसी की अनुमति देती है। हालांकि, खरीद मूल्य का केवल 98% ऐसे मामले में आत्मसमर्पण मूल्य के रूप में देय है।

कितना रिटर्न मिलता है?
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के तहत आपको सालाना 8-8.30 फीसद तक का रिटर्न मिलता है। यानी अगर आप आपने 1 लाख 50 हजार रुपए इस योजना में निवेश किया और आप चाहते हैं कि आपको हर महीने पेंशन राशि मिले। ऐसे में आपको 1,000 रुपए महीना मिलेगा। यानी वर्ष में 12 हजार रुपए। लेकिन, आप वार्षिक पेंशन चाहते हैं तो आपको हर वर्ष 12,450 रु. मिलेंगे।

अगर पेंशन पाने वाले व्‍यक्ति की मृत्‍यु PMVVY खरीदने के 10 साल के भीतर हो जाता है तो तो उसके नॉमिनी को खरीदी रुपए वापस कर दी जाएगी। इसके अलावा ग्राहक के आत्महत्या करने की स्थिति में नॉमिनी को कोई भी अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाता।  

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत मिल रहा है फ्री सिलाई मशीन, जानें आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

Read more Articles on
Share this article
click me!