'PM मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बना दिया लकवाग्रस्त', जापानी लेख पर भड़के प्रकाश जावड़ेकर

Published : Mar 12, 2020, 11:06 AM IST
'PM मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बना दिया लकवाग्रस्त', जापानी लेख पर भड़के प्रकाश जावड़ेकर

सार

प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के संबंध में प्रकाशित एक लेख को लेकर बुधवार को जापान निक्केई एशियन रीव्यू की आलोचना करते हुए कहा कि उसमें तथ्यों की कमी है।

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के संबंध में प्रकाशित एक लेख को लेकर बुधवार को जापान निक्केई एशियन रीव्यू की आलोचना करते हुए कहा कि उसमें तथ्यों की कमी है।

अपनी ताजा कवर स्टोरी में जापानी प्रकाशन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भले ही चुनाव जीत लिए हों लेकिन उनकी नीतियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘‘लकवाग्रस्त’’ बना दिया है। लेख में इस बात का जिक्र है कि कैसे 2014 और 2019 में भाजपा की डंके की चोट पर हुई जीत ने भारतीय अर्थव्यवस्था की समस्याएं सुलझाने में कोई मदद नहीं की है।

जावड़ेकर ने ट्वीट किया है, ‘‘प्रिय एनएआर, भारत में संदर्भ में आपका लेख काहानियों और अनुमानों से भरा हुआ है। हालांकि उसमें एक मौलिक कमी है.. तथ्यों की।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘आप नीचे दिए गए तथ्यों से अपना ज्ञानवर्द्धन करें ताकि अगली बार जब आप भारत के बारे में लिखें तो आपकी कुछ साख रहे।’’

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 
 

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट