सरकारी बैंकों के कर्मचारी 27 जून को कर सकते हैं हड़ताल, 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने 27 जून को बैंकों में हड़ताल की चेतावनी दे डाली है। बैंकों के कर्मचारी 5 डे वर्क कल्चर की मांग कर रहे हैं। 27 जून को बैंक बंद रहा तो 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। जरूरी काम हो तो डेट जरूर याद रखें।

Moin Azad | Published : Jun 9, 2022 6:13 AM IST / Updated: Jun 09 2022, 11:49 AM IST

नई दिल्लीः सरकारी बैंकों के कर्मचारी इस महीने हड़ताल (Bank Strike) पर जा सकते हैं। कर्मचारियों ने 27 जून को हड़ताल की चेतावनी दी है। 9 बैंक यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने कहा है कि सरकार ने अगर उनकी मांग नहीं मानी तो बैंक कर्मचारी एक दिन कामकाज बंद रखेंगे। अगर कर्मचारी हड़ताल करते हैं तो लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे, क्‍योंकि 25 को महीने का चौथा शनिवार और 26 को रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। मांगे पूरी नहीं हुई तो देश भर के लगभग 7 लाख कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। 

बड़ी कंपनियों का हवाला देकर की गई मांग
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन लंबे समय से बैंकों में 5 दिन का सप्‍ताह लागू करने की मांग कर रही है। उनका कहना है कि बैंकों में सप्‍ताह में सिर्फ पांच दिन काम होना चाहिए। प्राइवेट सेक्‍टर की अधिकांश बड़ी कंपनियों में यह नियम लागू है। यूएफबीयू ने अब कहा है कि 5 दिन काम और पेंशन संबंधी उनकी मांगें अगर सरकार ने नहीं मानीं तो सरकारी बैंकों के कर्मचारी 27 जून को हड़ताल पर रहेंगे। 

Latest Videos

9 बैंक यूनियनों का है संगठन
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) देश के 9 बैंक यूनियनों का एक संयुक्त संगठन है। इसके अलावा ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी एसोसिएशन (AIBEA) और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर ने भी हड़ताल में शामिल होने की बात कही है।

7 लाख कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे
AIBEA के जनरल सेक्रेटरी सीएच वेंकटचलम ने यूएफबीयू की बैठक के बाद कहा कि उनकी मांगों में सभी पेंशनभोगियों के लिए पेंशन योजना में संशोधन, राष्ट्रीय पेंशन योजना को खत्म करना और सभी बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना शामिल है। AIBOC की महासचिव सौम्या दत्ता ने कहा, अगर सरकार बैंक कर्मचारियों की मांगें नहीं मानती है तो देशभर के करीब 7 लाख बैंक कर्मचारी 27 जून को हड़ताल पर रहेंगे। 

दुनिया 4 डे वर्क कल्चर की तरफ
दुनिया के कई देशों में Working Pattern बदल रहा है। लोग हफ्ते में 6 दिन काम करते हैं। कहीं कहीं 5 दिन काम होता है। लेकिन कई देश अब हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम करने की पॉलिसी ला रहे हैं। यानी सैलरी वही, लेकिन काम के घंटे कम। ब्रिटेन में अभी हफ्ते में 5 दिन काम होता है। लेकिन अब वहां 4 Day Week का ट्रायल किया जा रहा है। ब्रिटेन की 60 कंपनियों में 4 Day Week का ट्रायल किया जा रहा है। इस ट्रायल में 3000 से ज्यादा कर्मचारी शामिल हैं। ट्रायल में टेक्नॉलॉजी, मेडिकल और एजुकेशनल कंपनियां शामिल हैं। ये ट्रायल 1 जून 2022 से दिसंबर 2022 तक चलेगा। इस दौरान कर्मचारी हफ्ते में 4 दिन या अधिकतम 32 घंटे काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हुए मुकेश अंबानी- दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 8वें पर पहुंचे, जानिए कौन है नंबर वन

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel