पंजाब नेशनल बैंक के लिए बुरी खबर! तीसरी तिमाही में 492 करोड़ रुपये का हुआ घाटा

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर 492.28 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने से बैंक को घाटा हुआ है

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2020 3:49 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर 492.28 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने से बैंक को घाटा हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 246.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। वहीं सितंबर तिमाही में बैंक को 507.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक की कुल आय दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में 15,967.49 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 14,854.24 करोड़ रुपये थी। बैंक ने आलोच्य तिमाही में फंसे कर्ज के एवज में 4,445.36 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह राशि 2,565.77 करोड़ रुपये रही थी।

Latest Videos

तीसरी तिमाही में 501.93 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

एकीकृत आधार पर बैंक को 2019-20 की तीसरी तिमाही में 501.93 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। वहीं एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 249.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एकीकृत आधार पर आलोच्य तिमाही में आय 16,211.24 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 15,104.94 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में सकल कर्ज का कम होकर 16.30 प्रतिशत रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 16.33 प्रतिशत थी। बैंक का शुद्ध एनपीए (फंसा कर्ज) आलोच्य तिमाही में घटकर 7.18 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 8.22 प्रतिशत थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!