पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपना नया लोगो जारी किया है बैंक में एक अप्रैल से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओबीसी का विलय होने जा रहा है, जिसके चलते यह लोगो जारी किया गया है
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपना नया लोगो जारी किया है। बैंक में एक अप्रैल से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओबीसी का विलय होने जा रहा है, जिसके चलते यह लोगो जारी किया गया है। नए लोगो में सार्वजनिक क्षेत्र के तीनों बैंकों के प्रतीक चिन्ह हैं। इस विलय के साथ ही पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।
पीएनबी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के साथ पंजाब नेशनल बैंक एक नए अवतार में है। हमारा साथ एक अच्छे सफर और सहज तथा स्मार्ट बैंकिंग के लिए है।’’
बैंकिंग अब अधिक नजदीक होंगे
पीएनबी ने कहा कि जिन बैंकों का विलय हो रहा है, उनके लिए चिंता की कोई वजह नहीं है क्योंकि तीन बैंक बेहतर, बड़े और मजबूत होने के लिए एक साथ आ रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में बैंक ने कहा, ‘‘एक साथ हम ज्यादा बड़े, ज्यादा मजबूत और ज्यादा तेज हैं। लोग और बैंकिंग अब पहले के मुकाबले अधिक नजदीक होंगे।’’
पीएनबी ने कोरोना वायरस महामारी के चलते देशव्यापी बंद के दौरान लोगों से इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग करने की अपील भी की है।
सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का एक अप्रैल 2020 को चार बड़े बैंकों में विलय हो जाएगा।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)