PNB में है अकाउंट तो आज ही पूरा कर लें ये जरूरी काम, 12 दिसंबर के बाद हो सकती है लेनदेन में दिक्कत

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अगर आपका भी खाता है तो एक जरूरी काम जल्द से जल्द कर लें। इसके लिए अब आपके पास सिर्फ एक ही दिन का वक्त बचा है। दरअसल, 12 दिसंबर तक अगर आपका KYC अपडेट नहीं होगा, तो खात से लेनदेन (ट्रांजेक्शन) में दिक्कतें आ सकती हैं।

Ganesh Mishra | Published : Dec 11, 2022 8:06 AM IST

PNB KYC Updation: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अगर आपका भी खाता है तो एक जरूरी काम जल्द से जल्द कर लें। इसके लिए अब आपके पास सिर्फ एक ही दिन का वक्त बचा है। दरअसल, 12 दिसंबर तक अगर आपका KYC अपडेट नहीं होगा, तो खात से लेनदेन (ट्रांजेक्शन) में दिक्कतें आ सकती हैं। पंजाब नेशनल बैंक के जिन ग्राहकों ने अब तक अपना KYC (Know Your Customer) अपडेट नहीं कराया है, उनके पास अब सिर्फ एक दिन का ही समय बचा है। 12 दिसंबर तक जिन कस्टमर्स का KYC अपडेट नहीं होगा, उन्हें ट्रांजेक्शन में परेशानी हो सकती है। 

बैंक ने SMS कर दी थी सूचना : 
पंजाब नेशनल बैंक ने कुछ दिनों पहले एक प्रेस रिलीज में कहा था कि जिन ग्राहकों का KYC अपडेशन नहीं हुआ है, उनके रजिस्टर्ड एड्रेस पर नोटिस के साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सूचना दी गई थी। इसके अलावा बैंक ने 20 और 21 नवंबर, 2022 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसका नोटिफिकेशन जारी किया था। 

KYC अपडेशन के लिए अभी 15 दिन का वक्त : 
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ट्वीट कर कहा गया है- RBI की नई गाइडलाइन के मुताबिक, सभी कस्टमर्स के लिए KYC अपडेट कराना जरूरी है। अगर आपका अकाउंट 30 सितंबर, 2022 तक KYC अपडेशन के लिए ड्यू था, तो इसके लिए पहले ही सूचित किया जा चुका है। ग्राहकों से अपील है कि 12 दिसंबर, 2022 से पहले संबंधित ब्रांच में जाकर KYC अपडेशन को पूरा कर लें। ऐसा न होने पर आपके खाते में ट्रांजेक्शन संबंधी काम बंद किया जा सकता है। 

ऐसे कर सकते हैं अपना KYC अपडेट : 
- PNB के खाताधारकों को KYC अपडेट कराने के लिए एड्रेस प्रूफ, फोटो, पैन, आधार नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा। 
- अगर कोई व्यक्ति ब्रांच नहीं जा पा रहा है तो ई-मेल के जरिए भी KYC अपडेट कर सकता है। 
- बैंक का कहना है कि KYC अपडेट कराने के लिए किसी भी ग्राहक को फोन नहीं किया जाता है। अगर किसी ग्राहक को केवाईसी से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वो अपनी ब्रांच में जाकर बात करने के अलावा कस्टमर केयर नंबर पर भी संपर्क कर सकता है। 

इसलिए जरूरी है KYC : 
देशभर में लगातार बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के चलते भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने सभी बैंकों को KYC अपडेट कराने की सलाह दी है। पहले बैंक 10 साल में एक बार ग्राहकों से KYC अपडेट कराने के लिए कहते थे, लेकिन अब कई बैंक इसे 3 साल में ही अपडेट करवा रहे हैं।

ये भी देखें : 

PNB में है अकाउंट तो पलक झपकते मिलेगी खाते की पूरी जानकारी, बैंक ने शुरू की ये खास सर्विस

Share this article
click me!