Movie Ticket Price: थिएटर में फिल्म देखना होगा महंगा- जानें कौन सी कंपनी बढ़ाने वाली है टिकट रेट

Published : Jul 28, 2022, 12:10 PM IST
Movie Ticket Price: थिएटर में फिल्म देखना होगा महंगा- जानें कौन सी कंपनी बढ़ाने वाली है टिकट रेट

सार

सिनेमाघरों में फिल्म देखने के शौकीनों को झटका लगने वाला है। पीवीआर ने टिकट के रेट को बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी के सीईओ ने कहा है कि टिकट के दामों में 23% तक की बढ़ोतरी की जाएगी।

बिजनेस डेस्कः अगर आप फिल्म देखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है। देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लैक्स चेन चलानेवाली कंपनी पीवीआर टिकटों के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही है। इस बारे में कंपनी ने कहा है कि लेबर कॉस्ट मं इजाफा हो गया है, रिडेवलपमेंट की लागत भी बढ़ गई है। इस कारण टिकटों में वृद्धि के बारे में विचार किया गया है। 

कई चीजें हुई महंगी
जानकारी दें कि पीवीआर के सीईओ गौतम दत्ता ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई, लेबर कॉस्ट में इजाफा होने और रिडेवलपमेंट की लागत बढ़ने के कारण टिकटों के दाम में 23 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सीईओ ने कहा कि कोरोना से पहले हम हर साल टिकटों की कीमत में 5 से 7 फीसदी का इजाफा करते थे। लेकिन 2.5 सालों से किराए में वृद्धि नहीं की गई। जबकि बिजली की कीमत, किराया और रखरखाव काफी महंगा हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि फिल्म देखनेवालों की संख्या सिनेमाघरों में बढ़ती रहेंगी। कंपनी अभी भी घाटे में है क्योंकि प्री-कोविड लेवल को पार नहीं किया जा सका है। 

100 से ज्यादा नई स्क्रीन खोलेगी कंपनी
पीवीआर ने फैसला किया है कि कंपनी 2022-23 में पूरे देश में 100 से 110 स्क्रीन खोले जाएंगे। कोरोना के वक्त औसत 80 से 90 स्क्रीन खोलने से 20 फीसदी ज्यादा यह आंकड़ा है। कंनी ने इस वित्त वर्ष में 400b करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट का लक्ष्य रखा है। इसका बड़ा हिस्सा अभी के सिनेमाघर को बेहतर करने और रिडेवलपमेंट पर खर्च होगा। 

कंपनी को हो रहा है थोड़ा फायदा
कोरोना काल के बाद पहली बार पीवीआर ने मुनाफा दर्ज किया है। फाइनांशियल ईयर 2022 -23 की पहली छमाही में कंपनी को 53 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 में 748 करोड़ और वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 488 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इससे कंपनी धीरे-धीरे मुनाफे की तरफ बढ़ रही है। 

यह भी पढ़ें- संकट के वक्त सोना देगा आपका भरपूर साथ, जानें निवेश करने का सटीक तरीका

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट