बजाज ऑटो के निदेशक पद से हटेंगे राहुल बजाज, 1 अप्रैल से बनेंगे नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन

बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज कार्यकारी भूमिका से हटकर अब गैर-कार्यकारी निदेशक की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, वह चेयरमैन के अपने मौजूदा पद पर बने रहेंगे
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 3:02 PM IST

नई दिल्ली: बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज कार्यकारी भूमिका से हटकर अब गैर-कार्यकारी निदेशक की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, वह चेयरमैन के अपने मौजूदा पद पर बने रहेंगे।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को बताया कि बजाज को कंपनी के निदेशक मंडल ने एक अप्रैल, 2015 को फिर से पांच साल के लिए चुना था और कार्यकारी चेयरमैन के रूप में उनका कार्यकाल 31 मार्च, 2020 को समाप्त हो रहा है। बजाज एक अप्रैल, 1970 से कंपनी के निदेशक हैं।

उनका पद कंपनी के चेयरमैन का ही रहेगा

इसमें कहा गया है, "कई प्रतिबद्धताओं और पहले से व्यस्त होने के चलते, राहुल बजाज ने अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने के बाद कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक नहीं रहने का फैसला किया है।"

बजाज ऑटो ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को एक बैठक में उनकी गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी। उनका पद कंपनी के चेयरमैन का ही रहेगा।

कंपनी ने कहा कि चूंकि बजाज 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं इसलिए सेबी के नियमों के तहत गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में उनकी नियुक्ति पर शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान