बजाज ऑटो के निदेशक पद से हटेंगे राहुल बजाज, 1 अप्रैल से बनेंगे नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन

Published : Jan 30, 2020, 08:32 PM IST
बजाज ऑटो के निदेशक पद से हटेंगे राहुल बजाज, 1 अप्रैल से बनेंगे नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन

सार

बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज कार्यकारी भूमिका से हटकर अब गैर-कार्यकारी निदेशक की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, वह चेयरमैन के अपने मौजूदा पद पर बने रहेंगे  

नई दिल्ली: बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज कार्यकारी भूमिका से हटकर अब गैर-कार्यकारी निदेशक की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, वह चेयरमैन के अपने मौजूदा पद पर बने रहेंगे।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को बताया कि बजाज को कंपनी के निदेशक मंडल ने एक अप्रैल, 2015 को फिर से पांच साल के लिए चुना था और कार्यकारी चेयरमैन के रूप में उनका कार्यकाल 31 मार्च, 2020 को समाप्त हो रहा है। बजाज एक अप्रैल, 1970 से कंपनी के निदेशक हैं।

उनका पद कंपनी के चेयरमैन का ही रहेगा

इसमें कहा गया है, "कई प्रतिबद्धताओं और पहले से व्यस्त होने के चलते, राहुल बजाज ने अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने के बाद कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक नहीं रहने का फैसला किया है।"

बजाज ऑटो ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को एक बैठक में उनकी गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी। उनका पद कंपनी के चेयरमैन का ही रहेगा।

कंपनी ने कहा कि चूंकि बजाज 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं इसलिए सेबी के नियमों के तहत गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में उनकी नियुक्ति पर शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!