रेलवे ने बिहार, यूपी और पंजाब के यात्रियों को दी सौगात, इस तारीख से पटरी पर दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने बिहार, यूपी और पंजाब के यात्रियों के लिए खुशखबरी सुनाई है। पंजाब से यूपी होते हुए बिहार के कई शहरों को जोड़ती हुई एक साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की गई है। यह ट्रेन जल्द ही पटरी पर दौड़ने लगेगी। 

बिजनेस डेस्कः रेलवे ने बिहार, यूपी और पंजाब के यात्रियों को तोहफा दिया है। रेलवे ने अमृतसर से सहरसा के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन पंजाब से चलकर उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार के कई बड़े जिलों और शहरों तक जाएगी। रेलवे ने कहा है कि ये ट्रेन अस्थाई सेवाएं देगी और अगले आदेशों तक इसका परिचालन होता रहेगा। 

अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या- 14604- अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस 3 अगस्त, 2022 से प्रत्येक बुधवार को अगली सूचना तक अमृतसर से 13.25 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13.55 बजे, जालन्धर सिटी से 14.35 बजे, लुधियाना से 15.38 बजे, सरहिंद से 16.35 बजे, अम्बाला से 17.25 बजे, सहारनपुर से 18.45 बजे, नजीबाबाद से 20.06 बजे, धामपुर से 20.39 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.12 बजे, दूसरे दिन शाहजहांपुर से 00.20 बजे, सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से 03.38 बजे, गोण्डा से 04.50 बजे, मनकापुर से 05.18 बजे, बस्ती से 06.22 बजे, खलीलाबाद से 06.48 बजे, गोरखपुर से 08.05 बजे, देवरिया से 09.01 बजे, सीवान से 10.14 बजे, छपरा से 12.04 बजे, सोनपुर से 13.10 बजे, हाजीपुर से 13.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 15.10 बजे, समस्तीपुर से 16.25 बजे, रूसेराघाट से 16.48 बजे, हसनपुर रोड से 17.04 बजे, सलोना से 17.20 बजे, खगड़िया से 18.30 बजे, मानसी से 18.50 बजे, धमाराघाट से 19.05 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 19.19 बजे निकलते हुए 19.50 बजे सहरसा पहुंचेगी। 

Latest Videos

इन स्टेशनों को जोड़ेगी यह ट्रेन
वापसी में गाड़ी संख्या 14603 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 अगस्त, 2022 से प्रत्येक शुक्रवार सहरसा से 16.55 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर से 17.12 बजे, धमाराघाट से 17.28 बजे, मानसी से 18.15 बजे, खगड़िया से 18.30 बजे, सलोना से 18.55 बजे, हसनपुर रोड से 19.11 बजे, रूसेराघाट से 19.27 बजे, समस्तीपुर से 20.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 21.20 बजे, हाजीपुर से 22.15 बजे, सोनपुर से 22.27 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.25 बजे, सीवान से 01.20 बजे, देवरिया से 02.35 बजे, गोरखपुर से 04.20 बजे, खलीलाबाद से 05.00 बजे, बस्ती से 05.29 बजे, मनकापुर से 06.22 बजे, गोण्डा से 07.05 बजे, बुढ़वल से 08.15 बजे, सीतापुर से 11.25 बजे, शाहजहांपुर से 13.25 बजे, बरेली से 14.25 बजे, मुरादाबाद से 16.15 बजे, धामपुर से 17.08 बजे, नजीबाबाद से 17.42 बजे, सहारनपुर से 20.30 बजे, अम्बाला से 22.10 बजे, सरहिन्द से 22.54 बजे, तीसरे दिन लुधियाना से 00.15 बजे, जालन्धर सिटी से 01.15 बजे तथा ब्यास से 01.50 बजे निकलते हुए 02.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अगले आदेश तक यह परिचालन जारी रहेगा। 

रेलवे ने जानकारी दी है कि अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20, LSLRD का 1 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- दिव्यांगजनों को यात्रा करने से नहीं रोक सकेंगी एयरलाइंस, डीजीसीए ने जारी किया गाइडलाइन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC