Good News:नए साल में वैष्णो देवी और बिहार जाने वालों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा टाइमटेबल

नए साल में यात्री अक्सर भगवान के दर्शन करने के लिए तीर्थ यात्राएं करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नए साल पर श्रीमाता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए भी नए साल के मौके पर स्पेशल ट्रेल चलाई जा रही है।

Special Train to Vaishno Devi: नए साल में यात्री अक्सर भगवान के दर्शन करने के लिए तीर्थ यात्राएं करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नए साल पर श्रीमाता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए भी नए साल के मौके पर स्पेशल ट्रेल चलाई जा रही है। बता दें कि पहली स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा के बीच 2 फेरे लगाएगी। वहीं, आनंद विहार से बिहार के दरंभगा के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन 54 फेरे लगाएगी।

1- नई दिल्ली-कटड़ा स्पेशन ट्रेन : 
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन 01635/01636 चलाई जाएगी। 01635 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे छूटेगी। यह ट्रेन अगले दिन यानी 1 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन 01636 नंबर के साथ कटड़ा से 1 जनवरी, 2023 को रात 11.50 बजे छूटेगी। अगले दिन यह ट्रेन सुबह 11.40 पर नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे। 

Latest Videos

2- दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन : 
वैष्णो देवी के अलावा रेलवे ने बिहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 29 दिसंबर से 31 मार्च तक आनंद विहार से दरभंगा के बीच 05527/05528 नंबर के साथ चलेगी। हफ्ते में दो दिन चलने वाली 05527 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर, 2022 से 30 मार्च 2023 तक हर गुरुवार और रविवार को दरभंगा से दोपहर 01.15 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 01:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 05528 नंबर के साथ आनंद विहार से हर शुक्रवार और सोमवार को दोपहर 3.30 बजे चलेगी। अगले दिन यह ट्रेन दोपहर में 3.45 पर दरभंगा पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एसी के अलावा, स्लीपर और जनरल कोच होंगे।

ये भी देखें : 

Vande Metro Train: देश में अब जल्द चलेंगी वंदे मेट्रो ट्रेन, जानें कब से होगी शुरुआत

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक